जखोली के हर गांव को स्वावलम्बी बना अपने पैरों पर खड़ा करना मेरा लक्ष्य- प्रमुख प्रदीप थपलियाल
रामरतन पंवार/जखोली।
प्रदेश भर के विकासखण्डों की तरह आज रूद्रप्रयाग के जखोली विकासखण्ड़ में भी प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र सिंह, कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद पद व गोपनीयता की शपथ ली, प्रमुख की शपथ लेने के बाद प्रदीप थपलियाल ने कहा कि प्रमुख बनने के बाद उनका लक्ष्य रहेगा कि जखोली विकासखण्ड़ का प्रत्येक गांव स्वावलम्बी बने और अपने पैरों पर खड़ा हो, इसके लिए ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी जखोली का चहुमुखी विकास हो इसके लिए भी वो कटिबद्ध रहेंगे, वही प्रमुख थपलियाल ने कहा कि जखोली मेला इस बाद उनकी कोशिश रहेगी कि भव्य स्वरूप के साथ 3 दिनों के बजाय 5 दिनों का हो।
देखिए- विडियों खबर- क्या बोले प्रमुख प्रदीप थपलियाल।
दोपहर करीब 12 बजे जखोली विकासखण्ड़ मुख्यालय में प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र सिंह, कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एसडीएम ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसके बाद प्रमुख का दायित्व संभालने के बाद प्रदीप थपलियाल ने कहा कि जखोली विकासखण्ड़ ने प्रदेश की राजनीति को कई बड़े नेता दिए हैं लेकिन बीते कुछ समय से जखोली का विकास अटका हुआ है, लेकिन अब वो विकास की धारा को पुन दौड़ायेगे, सभी गांव स्वावलम्बी होकर अपने पैरो पर खड़े हों गांवों का विकास हो ये उनका प्रथम उदेश्य है, इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी जखोली का विकास करेगें, जखोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरों सहित सभी मेडिकल सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरस्त करने का प्रयाग करेंगें।