भव्यता के साथ 29 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक होगा 44वां सिद्धपीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला- सुबोध उनियाल

भव्यता के साथ 29 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक होगा 44वां सिद्धपीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला- सुबोध उनियाल, मंत्री सुबोध उनियाल ने ली 44 वां सिद्धपीठ माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की बैठक 
फोटो- बैठक में पहुचे मंत्री सुबोध उनियाल।
फोटो- बैठक में पहुचे मंत्री सुबोध उनियाल।
वाचस्पति रयाल/नरेन्द्रनगर। 
नरेन्द्रनगर में विश्वप्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ कुंजापुरी में 29 सितंबर 2019 से लोने वाले 44 वां सिद्धपीठ माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले को लेकर कृषि मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने नरेन्द्रनगर नगर पालिका सभागार में अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल ने 44 वां सिद्धपीठ माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले को भव्यता के साथ करने को लेकर अधिकारियो ंको दिशानिर्देश दिए। 

दोपहर करीब 3 बजे कृषि मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने नरेन्द्रनगर नगर पालिका सभागार में 44 वां सिद्धपीठ माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेने पहुचे, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार द्वारा सर्वप्रथम मंत्री सुबोध उनियाल और जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत भी किया गया।
नरेन्द्रनगर में 29 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 44वां सिद्धपीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जायेगा। यह निर्णय मेले की तैयारियों को लेकर नरेन्द्रनगर स्थित नगर पालिका परिषद टाऊन हाॅल में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम भी उपस्थित रहे। बैठक में मेले की रुपरेखा में तय हुआ कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतियोगिता के आधार पर किया जायेगा। मेले में स्कूली छात्र-छात्राओं की खेल व पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं से सम्बन्धित झांकियों का आयोजन, विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन, एक दिवसीय विशाल गोष्ठी का आयोजन, एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन, हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के टाॅपर्स तथा बेहतर (उत्कृष्ठ) कार्य करने वाले अधिकारियों/व्यक्तियों का सम्मान कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा।
फोटो- अधिकारियों की बैठक लेते मंत्री सुबोध उनियाल।
फोटो- अधिकारियों की बैठक लेते मंत्री सुबोध उनियाल। 
इस अवसर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मेला समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों से कहा कि मेले का आयोजन तभी सफल होगा जब आप सभी मेले की सफलता को अपनी सफलता मानकर कार्य करेगें। उन्होने कहा कि मेले के आयोजन में जितना भी व्यय होगा उसका 50 प्रतिशत उनके द्वारा (कृषि मंत्री के द्वारा) वहन किया जायेगा। कृषि मंत्री मेले के तहत होने विभिन्न कार्यक्रमों के लिए गठित समितियों को 13 सिंतम्बर से पूर्व बैठकों का आयोजन मेले में प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों एवं व्यवस्था की प्लानिंग करने के निर्देश दिये। कृषि मंत्री ने विकास से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि झांकियों एवं प्रदर्शनियां मात्र औपचारिकता पूरी करने के लिए न लगायी जाय। 

विभागीय झांकियों/प्रदर्शनियों में विभाग की उपलब्धियां बेहतर ढंग से दिखाने का प्रयास हो। झांकियां/प्रदर्शनियां आकर्षक हो ताकि लोग जागरुक हो सकें। कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चें नशे की प्रवृति की ओर बढ़ रहे हैं इसे रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किये जायेें ताकि बच्चों में काॅम्पीटिशन की भावना विकसित हो और वे नशे की लत से दूर रहें। कृषि मंत्री ने सीओ नरेन्द्रनगर को मेला आयोजन अवधि में प्रयाप्त पुलिस बल की क्षेत्र में व्यवस्था करने तथा क्षेत्र के सभी होटलों/ढाबों में शराब के परोसने व सेवन पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये। वहीं कृषि मंत्री ने ईई एनएच-94 को निर्देश दिये कि एनएच-94 पर जहां पत्थर गिरने की सम्भावना है वहां से पूर्व में ही पत्थर हटा लिये जाये। सड़कों पर गढ्ढों का भरान व मिट्टी के ढेर हटाने का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय। ईओ नगर पालिका परिषद द्वारा नरेन्द्रनगर में मेला क्षेत्रान्तर्गत रंगरोगन व सफाई व्यवस्था का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय। मेला अवधि के दौरान पेयजल, विद्युत आदि की सभी व्यवस्थाएं सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा दुरुस्थ रखी जायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन्हे जो भी दायित्व मेले के आयोजन के बावत दिये गये हैं उन्हें ईमानदारी पूर्वक निभाना सुनिश्चित करें। विभिन्न कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं गठित समितियां व्यय का आंकलन कर लें। प्रचार-प्रसार सम्बन्धि कार्यक्रमों की प्लानिंग सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अभी से कर लें। महिलाओं को प्रोत्साहित एवं सशक्त बनाने सम्बन्धित कर्यक्रमों को भी मेले में प्राथमिकता दी जाय। कुमांऊ क्षेत्र से भी सांस्कृति टीमें मेले में बुलायी जाय ताकि पूरे उत्तराखण्ड की संस्कृति की झलक एक स्थान पर देखने को मिले। नगर पालिका परिषद नरेन्द्रनगर के अध्यक्ष के द्वारा नरेन्द्रनगर के लोगों एवं समिति सदस्यों से बढ़चढ़कर मेले में हिस्सा लेने की अपील की गयी। बैठक के अन्त में कृषि मंत्री द्वारा उपस्थित लोगों को हिमालय बचाओ-पोलोथीन हटाओ सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी।

 बैठक में नगर पालिका परिषद नरेन्द्रनगर के अध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर युक्ता मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जंगपांगी, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, सीओ नरेन्द्रनगर प्रमोद कुमार शाह संिहत विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇