बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त तीन लोगों की मौत,पुलिस की मदद से लाया गया अस्पताल।।


हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।।  बुलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त मामला।।
भटवाड़ी-गोरशाली मोटर मार्ग पर पाही गांव के समीप दुर्घटना ग्रस्त हुई बुलेरो गाड़ी।।
बुलेरो में सवार 9 लोग थे सवार, 1 व्यक्ति की मौके पर हुई मौत दो गंभीर घायलों ने अस्पताल लाते वक्त तोड़ा दम।।
बाकी घायलों को मनेरी पुलिस की मदद से लाया गया अस्पताल।।।
डीएम आशीष चौहान रवानगी के बाद अस्पताल लौटे, घायलों स्तिथि जानने पँहुचें अस्पताल।।।
भटवाड़ी ब्लॉक के रहने वाले थे वाहन में सवार लोग ।।
बारात से घर वापसी कर रहे थे सभी बाराती।।
भटवाड़ी ब्लॉक के मनेरी कोतवाली क्षेत्र का मामला।।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇