गौहरीमाफी की जनता को हिमालयन हॉस्पिटल की सौगात, ग्रामीणों की सुविधा के लिए खुला ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र
![]() |
फोटो- पूजा अर्चना के बाद गौहरीमाफी में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र उद्धघाटन करते एसआरएचयू के कुलपति डॉ.विजय धस्माना। |
महेश पंवार / रायवाला।
गौहरीमाफी के ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के अधीन संचालित हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) खोला गया है। स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ करते हुए एसआरएचयू के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि इससे ग्रामीणों की स्वास्थ्य का ध्यान रखेगा।
सोमवार को गौहरमाफी ग्रामसभा में स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत रूप से शुभारंभ करते हुए एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि केंद्र का संचालन हिमालयन इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज का कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग करेगा। उन्होंने कहा कि होस्पिटल का यह सेंटर ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखकर खोला गया है। उन्होने कहा कि इस सेंटर के खुल जाने से गौहरीमाफी सहित आस पास के कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। उन्होने बताया कि जनता की सेवा करने के उददेश्य से हिमालयन हॉस्पिटल ने गांव में अपना सेंटर खोलने का निर्णय लिया था जो आज पूरा हुआ।
कम्यूनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ.जयंती सेमवाल ने बताया कि सेंटर में बुजुर्गों से लेकर जनरल मेडिसिन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरावस्था काउंसिलिंग जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाऐंगी। खास बात यह है कि इस सेंटर का फिल्हाल पाक्षिक तौर पर ही संचालित किया जा रहा है जिसमें हिमालयन हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ और डाॅक्टरों की टीम स्वास्थ्य की जांच करेंगी। खास बात यह है कि जल्द ही सेंटर में जनऔषधि केंद्र भी खोला जाएगा। इस दौरान डीन डॉ.मुश्ताक अहमद, डॉ.संजॉय दास, डॉ.एके श्रीवास्तव, डॉ.रुचि, डॉ.शैली व्यास, डॉ.दीपशिखा, डॉ.विदिशा, डॉ. चंद्रा पंत, डॉ.अभय, डॉ.सुदीप भट्टाचार्य, डॉ.सुरभि मिश्रा, डॉ.नेहा शर्मा, डॉ. रीता भट्ट, आराधन दुधपुरी, प्रज्ञा सिंह हेल्थ वर्कर फरजाना अंसारी, प्रदीप सकलानी सहित सीपी नैथानी, अमरेंद्र कुमार, रुपेश महरोत्रा, गिरिश उनियाल, मीडिया एक्ज्यूटिव अनूप रावत व प्रकाश पांडे आदि रहे।
कम्यूनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ.जयंती सेमवाल ने बताया कि सेंटर में बुजुर्गों से लेकर जनरल मेडिसिन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरावस्था काउंसिलिंग जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाऐंगी। खास बात यह है कि इस सेंटर का फिल्हाल पाक्षिक तौर पर ही संचालित किया जा रहा है जिसमें हिमालयन हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ और डाॅक्टरों की टीम स्वास्थ्य की जांच करेंगी। खास बात यह है कि जल्द ही सेंटर में जनऔषधि केंद्र भी खोला जाएगा। इस दौरान डीन डॉ.मुश्ताक अहमद, डॉ.संजॉय दास, डॉ.एके श्रीवास्तव, डॉ.रुचि, डॉ.शैली व्यास, डॉ.दीपशिखा, डॉ.विदिशा, डॉ. चंद्रा पंत, डॉ.अभय, डॉ.सुदीप भट्टाचार्य, डॉ.सुरभि मिश्रा, डॉ.नेहा शर्मा, डॉ. रीता भट्ट, आराधन दुधपुरी, प्रज्ञा सिंह हेल्थ वर्कर फरजाना अंसारी, प्रदीप सकलानी सहित सीपी नैथानी, अमरेंद्र कुमार, रुपेश महरोत्रा, गिरिश उनियाल, मीडिया एक्ज्यूटिव अनूप रावत व प्रकाश पांडे आदि रहे।