वीडियो खबर- नरक बन गयी रूद्रप्रयाग के विरेन्द्र की हंसती खेलती जिन्दगी! सोशल मीडिया में रो-रो कर डाला ये मैसेज..
![]() |
विडियो खबर देखने के लिए नीचे पोस्ट पर जाऐं ये मात्र सांकेतिक फोटो है। |
किस्मत कब धोखा दे जाए और हंसती खेलती जिंदगी बिना गलती के कब जहनुम बन जाये ये रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ विकासखंड के सल्या गांव निवासी वीरेंद्र कुमार से बेहतर और कोई नही जान सकता, गरीब परिवार का वीरेंद्र देहरादून में एक ट्रैवेलस एजेंसी में ड्राइवर का काम करता है, जैसे कैसे 7 हजार की नौकरी कर अपने परिवार व दो बच्चों का भरण पोषण कर रहा था लेकिन दीवाली की रात जहां दुनिया के लिए अंधकार मिटाने वाली रात होती हैं वही अभागे वीरेंद्र के लिए दीवाली की रात ऐसा अंधेरा लेकर आई कि वो बिना किसी जुर्म के अपराधी जैसा बन बैठा, वीरेंद्र की दास्तान सुन आपकी आखों से भी आंसू निकल जाएंगे, पहले आप इस वीडियो खबर को देखिये ओर खुद वीरेंद्र से उनकी दास्तान सुनिए---
वीडियो खबर- गरीब वीरेंद्र की दास्तान।
वीरेंद्र पहला ऐसा व्यक्ति नही जिसके साथ ऐसी घटना अचानक हुई ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके साथ इस तरह के हादसे हो जाते हैं क्या करें हमारे देश का कानून ही ऐसा है कि बिना गलती के भी दोषी बन जाते हैं, वीरेंद्र के अनुसार वो ऋषिकेश से वापस आते समय सड़क में अपनी साइड चल रहा था कि अचानक दूसरी साइड से आ रही एक बाइक में सवार दो लड़के उससे टकरा गए और उसमें से 1 युवक की मौत हो गयी, वीरेंद्र ने खुद ही उसी समय पुलिस को इसकी सूचना दी, सरेंडर किया लेकिन अब सच्चाई का क्या सिला मिला आज वीरेंद्र दोषी बन बैठा है। न ही उसके पास रोजगार रहा न परिवार के भरण पोषण करने के लिए कुछ अब बेचारा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
अब आप ही बताइए कि वीरेंद्र करे तो क्या करे, एक गरीब ड्राइवर कर भी क्या सकता है केवल सोशल मीडिया पर रोने के सिवा, लेकिन वीरेंद्र की एक नसियत जरूर बड़े काम की है कि पहली तो ये कि अपने बच्चों को बिना हेलमेट लिए घर से बाईक पर न निकलने दें और जरूरी न हों तो बाईक ही न दें और दूसरा ये कि अगर आप सड़क पर सही भी चल रहे हों लेकिन न जाने कब कौन कहाँ पर अचानक आकर आपसे टकरा जाए और आप बिना जुर्म के अपराधी बन जाएं। वैसे विरेन्द्र का मामला जांच का विषय है जिस पर अधिकारियों को भी संजीदगी के साथ जल्द से जल्द जांच कर सही फैसला करना चाहिए और न्याय होना चाहिए। और अन्त में विरेन्द्र को न्याय दिलाने के लिए इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें। ताकि वीरेंद्र की तरह किसी और के साथ इस तरह की घटना न हो और हुकुमरानों के कानों तक भी वीरेंद्र की आवाज पहुच सके।