ब्लॉक प्रमुख के साथ सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डीडीओ ने दिलाई पद एवं गोपनियता की शपथ। कल होगी बीडीसी के पहली बैठक


ब्लॉक प्रमुख के साथ सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डीडीओ ने दिलाई पद एवं गोपनियता की शपथ। कल होगी बीडीसी के पहली बैठक 

शपथ लेते जनप्रतिनिधि।
फोटो- शपथ लेते जनप्रतिनिधि।

 महेश पंवार/देहरादून।

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल के साथ सभी निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आज ब्लॉक सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली इसके साथ ही डीडीओ ने सभी सदस्यों को एक और शपथ दिलाई जिसमे क्षेत्र को धूम्रपान मुक्त  करने के साथ ही क्षेत्र को स्वच्छता अभियान से जोड़कर कार्य करना था।




ब्लॉक सभागार में जिला विकास अधिकारी पी के पांडे और विकास खण्ड अधिकारी बीएस नेगी ने सबसे पहले सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत किया,  शपथग्रहण समारोह मे सबसे पहले  डीडीओ ने ब्लॉक प्रमुख भगवान पोखरियाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने जेष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख के साथ सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। पद की शपथ के साथ ही डीडीओ ने स्वच्छता अभियान और क्षेत्र को धूम्र पान रहित बनाने की भी शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी और साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करने का वादा किया। डीडीओ पी के पान्डे ने कहा कि आज सभी निर्वाचित सदस्य अपने क्षेत्र का विकास सभी को साथ लेकर करेंगे साथ ही कल ब्लॉक सभागार मे पहली बैठक  प्रमुख की अध्यक्षता मे होगी जिसमे क्षेत्र के विकास की योजनाओं पर चर्चा होगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇