एकता का प्रतीक है हरितालिका तीज मेला

एकता का प्रतीक है हरितालिका तीज मेला
फोटो -हरितालिका तीज में लोक गीतों पर थिरकतीं नेपाली समुदाय की महिलाएं।
महेश पंवार / रायवाला।
हरितालिका तीज के अवसर पर प्राचीन सिद्ध पीठ होशियारी माता मंदिर में मेला का आयोजन। इस दौरान नेपाली समुदाय की महिलाओं ने लोक नृत्य किया और सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखते हुए अपने पति की दीर्घायु की कामना की।


हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रतीतनगर के प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर में हरितालिका तीज के मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाली समुदाय की सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखते हुए अपने पति की दीर्घायु की कामना की। कुंवारी कन्या अच्छे वर प्राप्ति की इच्छा रखते हुए इस वक्त को रखती है। इस व्रत में मां पार्वती एवं भगवान शिव की आराधना की जाती है। परंपरा के अनुसार पीपल वृक्ष पर झूलते हुए लोक गीतों गाए। 
महिलाओं ने लोक गीतों पर नृत्य किया हरितालिका तीज मेला का आनंद लिया। मान्यता है कि प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर में सैकड़ों वर्षों से तीज मेले का आयोजन किया जा रहा है। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह द्वारा सुरद्वाा व्यवस्था चाक चैबंद की गयी थी। इस दौरान विरेन्द्र नौटियाल, सुभाष चन्द्र भट्ट, ऋषिराम शर्मा, चंडी प्रसाद लस्याल, दीपा चमोली, बीना बंगवाल, इबकला शर्मा, सावित्री देवी, यशोदा देवी, रतन लाल बहुगुणा, राजेश नौटियाल, भवानी देवी, मंजू थापा आदि लोग उपस्थित रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇