फ्लाईओवर हादसे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिए जांच के निर्देश..


फ्लाईओवर हादसे में विधानसभा अध्यक्ष ने दिए जांच के निर्देश 

फ्लाईओवर हादसे
फोटो -रायवाला में घटनास्थल पर पुलिस से जानकारी लेते विधानसभा अध्यक्ष।

महेश पंवार / रायवाला।

रायवाला में सुसुवा नदी पर बने रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान हुए हादसे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने धटनास्थ्ल का जायजा लिया और अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए। उन्होने निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को सुरक्षा उपकरण से लैस करने को भी कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को उनके क्षेत्र में हुई इतनी बड़ी घटना की जानकारी नही है गंभीर और चिंता का विषय है,




हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुसुवा नदी पर बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान खोदे जा रहे कुए में गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पे्रमचंद अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होने जिलाधिकारी देहरादून से दूरभाष पर वार्ता कर घटना की जांच के कराने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने हादसे में निर्माणदाई संस्था उत्तरप्रदेश सेतु निगम की घोर लापरवाही देखने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगायी। उन्होने कहा कि निर्माणदाई संस्था मृतक के परिजनों को मुआवजा दे। साथ ही उन्होने निर्माणदाई संस्था के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती न हो। उन्होने निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को सुरक्षा उपकरण से लैस करने की निर्देश भी दिए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇