सड़क-पुल की मांग को लेकर घनसाली के समणगांव के ग्रामीणो ने PMGSY मुख्यालय देहरादून में दिया धरना


सड़क-पुल की मांग को लेकर घनसाली के समणगांव के ग्रामीणो ने PMGSY मुख्यालय देहरादून में दिया धरना 

धरना देते समणगांव के ग्रामीण
फोटो- PMGSY मुख्यालय में धरना देते समणगांव के ग्रामीण। 

पहाड़ी खबरनामा डेस्क। 

देहरादून। आखिरकार पहाड़ से आकर ग्रामीण, देहरादून में कार पर बैनर लगाकर क्यों धरने पर बैठे यह अपने आपमे एक सोचने वाला विषय है। मामला टिहरी जनपद के समणगांव का है जहां के ग्रामीण अपनी सड़क व पुल की मांग को लेकर देहरादुन में धरना देने पहुंचे। टिहरी जिले के ग्राम समणगांव के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर देहरादून PMGSY मुख्यालय पँहुच कर धरना पर बैठ गए।
निदेशालय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आईटी पार्क देहरादून में जिला टिहरी गढ़वाल के विकाशखण्ड भिलंगना के ग्राम पंचायत समणगांव में पड़ने वाले धोपडधार-समण गांव मोटर मार्ग पर पुल निर्माण की मांग के लिए धरना शुरू कर दिया। आपको बतादें कि 2015 मे सड़क मार्ग का खुदाई का कार्य शुरू हुआ जो अब पूरा हो चूका हैं, परंतु पिछले 4 सालों में इस सड़क मार्ग के एक पूल का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसके कारण सड़क पर यातायात शुरू नही हो पाया है और ग्रामीण सड़क मार्ग से वंचित हैं। 




ग्रामीणों का कहना है कि एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) सहित सभी जरूरी कागजात पूरे करने के बाद भी विभाग गांव वालों की नहीं सुन रहा हैं जिसकी पीड़ा इस ग्राम सभा मे रहने वाले लगभग 700 परिवारों को सहन करनी पड़ रही है। ऐसे में विभाग से हताश व निराश से आक्रोशित ग्रामीणों ने अब देहरादून पहुच धरना धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
ग्रामीण उदयराम सेमवाल ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से धोपडधार-समणगांव मोटर मार्ग पर पुल की मांग कर रहे हैं लेकिन सम्बन्धित विभाग ने पांच साल पहले सड़क खोदकर छोड़ दी व अभी तक भिलंगना नदी पर पुल भी नही बनाया जो बड़े खेद का विषय है, उन्होंने यह भी बताया कि हमारे द्वारा विभाग से विगत कई दिनों से सड़क व पुल निर्माण हेतु निवेदन किया जा रहा था लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नही रेंगी। जिस कारण आज हमें धरना देने को विवश होना पड़ रहा है सेमवाल ने कहा कि यदि शीघ्र सडक व पुल का निर्माण नही किया जाता तो हम उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।




धरने का नेतृत्व राजेन्द्र सेमवाल ने किया, उनके साथ ग्राम पंचायत की जनता में गंगा प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद सेमवाल, उदय राम सेमवाल, गोविंद राम जोशी, जगदीश प्रसाद सेमवाल ( पूर्व सैनिक), भगवान दत्त, अब्लेश्वर, जितेंद्र प्रसाद, नत्थी राम बडोनी, कमल प्रसाद सेमवाल, गोविंग प्रसाद, देवा नंद, दिनेश सेमवाल व चैत राम बडोनी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे. फिलहाल विभाग द्वारा फिलहाल धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने टेंडर काल करने की बात कही गयी है। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा फिलहाल धरना प्रदर्शन को आगे के लिए स्थगित किया गया है, लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान होते नही दिखा तो वह आगे चलकर अपने धरने को और उग्र रूप से करेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇