रूद्रप्रयाग- पेट्रोल डाल कर अपनी पत्नी को जलाकर मारने के मामले में पति गिरफ्तार..
![]() |
फोटो- गिरफ्तार आरोपी पति। |
राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग के सिल्ला अगस्त्यमुनि गांव में पेट्रो डालकर अपनी पत्नी को जलाकर और मारने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा था, पहाड़ में अमूमन इस तरह की घटनाऐं देखने को को नही मिलती लेकिन इस घटना ने पूरे रूद्रप्रयाग को झकझौर कर दिया था।
आपको बतादें कि मायके पक्ष के आरोप के अनुसार रूद्रप्रयाग के सिल्ला अगस्त्यमुनि गांव में बीते 11 नवम्बर को पति ने अपने अवैध सम्बन्ध को लेकर पत्नी से चल रही अनबन के कारण पत्नी पर पेट्रोल डाल आग लगा दी थी, जिसके बाद पति ने बिना मायके पक्ष और पुलिस सूचना दिए बिगैर ही पत्नी को देहरादून ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से घर आने के बाद पत्नी की 19 नवम्बर को मौत हो गयी, जिसके बाद चार दिनों तक महिला का शव घर में ही पड़ा रहा, जिसे लेकर मायके पक्ष द्वार पेट्रोल डालकर जलाने और हत्या के आरोप लगा पति की शिकायत अगस्त्यमुनि थाने में की थी।
आज पूर्व में प्रकाश में आई घटना जिसके अनुसार ग्राम सिल्ला अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में अभियुक्त बिजेंद्र लाल उर्फ गुड्डू लाल पुत्र श्री लाखी राम द्वारा अपनी पत्नी की पेट्रोल डाल कर आग लगा हत्या की गयी थी, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अजय सिंह द्वारा थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए धारा 302 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना आरम्भ करने का निर्देश दिया गया जिसमे विवेचना करते हुए विवेचक थानाध्यक्ष श्री रविंद्र कौशल द्वारा आज उक्त अभियुक्त बिजेंद्र लाल उर्फ गुड्डू लाल को उसके घर ग्राम सिल्ला से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय ले गए, माननीय न्यायलय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया!