चिरबटियाः- साहब इसकी भी ले लिजिए सुध! जीएमवीएन का जर्जर पर्यटन सुचना केन्द्र।

जीएमवीएन का जर्जर पर्यटन सुचना केन्द्र
जीएमवीएन का जर्जर पर्यटन सुचना केन्द्र
रामरतन पंवार/जखोली.......✎
चारधाम यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण पहाड़ चिरबटिया रूद्रप्रयाग और टिहरी दोनों जनपदों की सीमा पर पड़ता है, चारधाम यात्रा शुरू होते ही चिरबटिया की रौनक भी बढ़ जाती है, यहाॅ यात्रा सीजन मे चारो धामो हेतु सैकड़ो वाहन गुजरते हैं, ऐसे में प्रतिदिन कईं तीर्थयात्री चिरबटिया मंें रात्रि विश्राम भी करते हैं, ऐसे में यहाॅ पर रात्रि विश्राम हेतु चिरबटिया लोगो के निजी विश्रामगृह तो बनाये ही हैं साथ ही यहाॅ पर गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा यात्रियो की सुविधाओ के लिए वर्ष 2008-09 मे दस लाख रूपए की लागत से पर्यटन सूचना केन्द्र बनाया था।
----विज्ञापन----
मंशा ये थी कि यहाॅ से गुजरने वाले तीर्थयात्रीयों को यात्रा काल के दौरान बेहतर सुविधाएं मिल सके, लेकिन दस साल बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन ने इस भवन को इस्तेमाल करने मे कोई दिलचस्पी नही दिखाई, स्थिति यह है कि अब यह भवन बना उपयोग के ही जर्जर हालत मे है, अब इस भवन को कोई किराए पर भी लेने को तैयार नहीं है।
 पर्यटन सूचना केन्द्र के संचालन हेतु लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्रशासन ने भी इस और ध्यान नही दिया, इस बार चिरबटिया मे यात्रियो की सुविधाओ के लिए कोई वैकल्पिक शौचालय की भी व्यवस्था नही की गयी है चिरबटिया के स्थानीय व्यापारियो का कहना है कि शौचालय के संबंध मे भी कई बार रूद्रप्रयाग प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने कोई रूचि नही दिखाई, जबकि प्रदेश सरकार चिरबटिया की सुन्दरता ओर पर्यटन की संभावना को देखते हुए इसे टूरिस्ट डेस्टीनेशन बनाने की प्लानिंग कर रही है, ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि ऐसे में चिरबटिया में जो प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग ने सपना देखा है वो साकार होगा। 
----विज्ञापन----

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇