ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
![]() |
फोटो --रेलवे ट्रेक किनारे मृत पड़ा युवक |
महेश पंवार / रायवाला
रायवाला ऋषिकेश रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी में रखवा दिया है।जानकारी की अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रायवाला ऋषिकेश रेल लाइन पर बने सुसुवा नदी के पुल के समीप रेल लाइन के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की तलाशी ली। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान जोगिंदर रधावा पुत्र सुखदेव सिंह निवासी लक्ष्मण झूला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को एम्स ऋषिकेश में मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।