ऋषिकेश- विघायक मनोज रावत पर हमले के विरोध में फुका सरकार का पुतला..


ऋषिकेश- विघायक मनोज रावत पर हमले के विरोध में फुका सरकार का पुतला..

फुका सरकार का पुतला
विघायक मनोज रावत पर हमले के विरोध में फुका सरकार का पुतला
संजय शर्मा/ऋषिकेश। 

कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा विधायक मनोज रावत पर हुये हमले के विरोध में आज कांग्रेस भवन ऋषिकेश पर एकत्र होकर सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि दोषी व्यक्तियो के विरुद्ध सरकार कठोर कार्यवाही करें । का.अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार जब एक विधायक को भी समुचित सुरक्षा नहीं दे सकती है तो आम आदमी इस सरकार से क्या उम्मीद रखे। 



प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नही है इसके अलावा केन्द्र सरकार गाँधी परिवार के लोगो की सुरक्षा कम कर साजिश रचने का काम कर रही है  पहले भी राजीव गाँधी जी की सुरक्षा कम की गई थी जो कि एक साजिश थी।गाँधी परिवार ने देश के लिये शहादत दी है इनको पुर्ण सुरक्षा दी जाये। ए आई सी सी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि मनोज रावत जैसे सरल नेता पर इस प्रकार के हमला लोकतंत्र पर हमला है ।इस अवसर पर महंत विनय सारस्वत,शिवमोहन मिश्र,ए आई सी सी सदस्य जयेन्द्र रमोला,पूर्व मदन मोहन शर्मा,जिला महासचिव नन्द किशोर जाटव,युवा अध्यक्ष अमरजीत धीमान,पार्षद राकेश सिंह,पार्षद देवेन्द्र प्रजापति,पार्षद अजित सिंह,मनोज गौसाई,उमा देवी,चन्दनसिंह पंवार, सनत शास्त्री,सहदेव राठौर,आई टी सेल संयोजक गौतम नौटियाल,पुरंजय राजभर,किशोर गौड़,प्रवीण गुप्ता,अमित पाल,सोहन लाल,सरदार अमनदीप सिंह, सागर श्रीवास्तव,नवीन देशवाल,पवन शुक्ला आदि उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇