रूद्रप्रयाग के सुमाड़ी व चोपता में वाइरल बुखार का प्रकोप, सौ से ज्यादा लोगा बिमार! डीएम पहुचे निरीक्षण करने..
राजेश नेगी। रूद्रप्रयाग के सुमाड़ी और चोपता गांव में वाइरल बुखार से 135 से ज्यादा ग्रामीण वायरल बुखार से पीड़ित है, ऐसे में कई लोगों को डेंगू का डर भी सता रहा है, स्वास्थ्य विभाग ने कई लोगों का टेस्ट भी किए लेकिन अबतक किसी भी मरीज में डेंगू पाॅजीटिव नही पाया गया है, ऐसे में जहाॅ आज डीएम के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियो ने गांवों का निरीक्षण किया वही ग्राम सुमाड़ी में वायरल बुखार के मामले में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए ग्राम सभा का भ्रमण कर पेयजल, साफ-सफाई का जायजा लिया। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और गांव में पनप रहे मच्छरों की रोकथाम के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं।
ग्राम सुमाड़ी में वायरल बुखार के मामले में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए ग्राम सभा का भ्रमण कर पेयजल, साफ-सफाई का जायजा लिया। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ग्राम सुमाड़ी का भ्रमण किया।
![]() |
| फोटो- सुमाड़ी में निरीक्षण करने पहुचे डीएम। |
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जल संस्थान को शु़द्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, नगर पंचायत तिलवाड़ा के अधिशासी अधिकारी को गांव, तिलवाड़ा बाजार में सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए, ताकि मच्छर न पनप सके। उन्होंने ग्रामीणों को घरों के आसपास पानी एकत्र न होने देने, पानी ढककर रखने की अपील की। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कैंप लगाकर जनजागरूकता अभियान चलाने को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा रविराज बंगारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रूद्रप्रयाग संजय रावत, स्वास्थ्य विभाग से एपिडेमियोलाॅजिस्ट डा0 शाकिब, डा0 पंकज आदि मौजूद रहे।

