ICC World Cup भारत 7वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा; बांग्लादेश पर लगातार तीसरी जीत, 28 रन से हराया

 ICC World Cup 2019 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर व 28 रनों से जीतकर  सेमीफाइनल में प्रवेश किया 
रिपोर्ट हरीश चंद्र।
वर्ल्ड कप 40 वा मैच भारतीय टीम का 8 वा मैच  मंगलवार को वर्मिघम में खेला गया जिसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओबरो में 314 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए भारतीय टीम से  सर्वाधिक रन 104 रोहित शर्मा के बल्ले से निकले साथ ही वर्ल्ड कप में लगातार 4 शतक भी जड़े ओर पहले भारतीय बल्लेबाज बने जिसमे वर्ल्ड कप में विदेशी जमीन पर वर्ल्ड कप लगातार चार शतक जड़े वही दूसरी ओर बंगलादेश ने लछ्य का पीछा करते हुऐ 48 ओबरो  में मात्र 286 रन बनाये जिसमे सर्वाधिक रन 66  शकिबुल हशन ने  बनाये भारतीय टीम की गेदबाजी से जसप्रीत बुमराह ने 10 ओबरो में 4 विकेट व पड्या ने 3 विकेट,शमी, चहल, भुवनेश्वर ने  को एक एक सफलता मिली रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी से रोहित शर्मा को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया और भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ 28 रनों से भारत ने मुकाबला जीत ओर मुकाबला जितने पर आई सी सी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगहों बनाई व इस जीत के साथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगहों बनांनी वाली दूसरी टीम बनी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇