राजकीय महाविद्यालय जखोली में चुनाव अधिसूचना जारी होगी कल..
रामरतन पंवार/जखोली।
राजकीय महाविद्यालय जखोली में चुनाव से अधिसूचना जारी होने से एक दिन पूर्व समस्त छात्र छात्राओं को कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ बबीत कुमार बिहान ने चुनाव के संबंध में जानकारी दी व विचार विमर्श किया गया , साथ ही लिंगदोह समिति की लागू सिफारिशों के बारे में बताया गया। तथा कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कुमारी माधुरी ने निर्वाचन पदों की जानकारी दी एवं छात्रों से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर पुलिस सुरक्षाकर्मी समस्त शिक्षक गण वह कर्मचारी गण तथा समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे और अंत में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ बबीत कुमार बिहान ने सभी का धन्यवाद दिया।
