उत्तरकाशी- प्रशासन एकादश ने पेनाल्टी शूट के जरिये दर्ज की रोमांचक जीत!


हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी। 
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मनेरा ग्राउंड में फुटबॉल मैच का आयोजन प्रशासन एकादश व  पत्रकार 11 के बीच किया गया। इस मौके पर प्रशासन एकादश ने पेनाल्टी शूट के जरिए रोमांचक जीत दर्ज की। टीम के कप्तान एसडीएम देवेंद्र नेगी के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, डीओ पीआरडी विजय प्रताप भंडारी, जय पंवार, शार्दूल नेगी समेत कई अधिकारियों ने मैच खेला। 



जबकि  पत्रकार 11 की ओर से पत्रकार शैलेन्द्र गोदियाल कप्तान की भूमिका में रहे। वहीं टीम में पत्रकार बलबीर परमार,जगमोहन चौहान,सुरेंद्र नौटियाल,नितिन रमोला, हरदेव पंवार, आशीष मिश्रा,सुनील मौर्य,अधिवक्ता कौशल चौहान,संदीप नेगी,कृष्णा आदि टीम में शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि गंगोत्री विधायक  ने कहा कि मैच सदभाव का परिचायक है। खेल से आपसी सरोकार व सदाचार बढ़ता है। यह स्वस्थ परंपरा है। इस अवसर पर सीडीओ प्रवेश डंडरियाल,एडीएम तीरथ पाल सिंह, डीओ संजय सिंह,वरिष्ठ पत्रकार पंकज गुप्ता,जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, जिला सूचना अधिकारी पदमेश्वर प्रसाद शुक्ला, संरक्षक सुरेश कुमार समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇