रायवाला- महिला का मोबाइल छीनने वाले दोनों युवक दबोचे


रायवाला- महिला का मोबाइल छीनने वाले दोनों युवक दबोचे, घटना के दौरान इस्तेमाल स्कूटी और चोरी का मोबाइल बरामद 

महिला का मोबाइल छीनने

महेश पंवार/रायवाला।

रायवाला पुलिस ने युवती का मोबाइल छीनकर भागने वाले दो युवकों को हरिपुरकलां क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक हरिपुरकलां के रहने वाले हैं, रायवाला पुलिस ने मोबाइल फोन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों युवकों को उस समय धर दबोचा जब वह हरिपुरकलां क्षेत्र में मोबाइल फोन बेचने की फिराक में थे। 




जानकारी के अनुसार 18 नवम्बर को दो स्कूटी सवार युवकों ने प्रतीतनगर क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल फोन छीनने की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार देर रात हरिपुरकलां क्षेत्र से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि में युवक छीने हुए मोबाइल फोन को गांव में बेचने का प्रयास कर रहे थे जिनको धर दबोच लिया गया। पुलिस ने उस स्कूटी को भी बरामद कर लिया जिसपर दोनो युवको ने घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए युवकों की पहचान श्याम दुबे  पुत्र शंकर नाथ निवासी हरिपुरकलां और सुशील पाल पुत्र राजकुमार पाल निवासी पाल बस्ती हरिपुरकलां के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇