अगस्त्यमुनि- अतिक्रमण से खतरे में रामलीला मैदान! नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाई डीएम से लगाई गुहार...


अगस्त्यमुनि- अतिक्रमण से खतरे में रामलीला मैदान! नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाई डीएम से लगाई गुहार...

अतिक्रमण से खतरे में रामलीला मैदान
अतिक्रमण से खतरे में रामलीला मैदान

अगस्त्यमुनि। अगस्त्यमुनि रामलीला मैदान में अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरूणा देवी बेंजवाल ने डीएम रूद्रप्रयाग से कार्यवाही की गुहार लगायी है, अरूणा बेंजवाल का कहना है कि अगर इसी तरह अतिक्रमण होता रहा तो अगस्त्यमुनि रामलीला मैदान का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा, नगरपालिका अध्यक्ष अरूणा देवी बेंजवाल ने जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को इस सम्बन्ध में पत्र लिख अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है। 




नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरूणा देवी बेंजवाल का कहना है कि अगस्त्यमुनि रामलीला मैदान में रैन बसेरा संचालक मनोज राणा द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, जिसे लेकर पूर्व में भी प्रशासन को इसकी शिकायत की गयी थी जिसके बाद प्रशासन द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गये थे, लेकिन अब रैन बसेरा संचालक मनोज राणा उक्त स्थान पर पक्का निर्माण किया जा रहा है। 

नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरूणा देवी बेंजवाल ने डीएम रूद्रप्रयाग को भेजा पत्र



अध्यक्ष अरूणा देवी बेंजवाल ने पत्र में कहा है कि उक्त स्थान पर 4 पर्यावरण मित्रों के रहने के लिए टीन सेट बनाने की मांग की है, अध्यक्ष अरूणा देवी बेंजवाल का कहना है कि रामलीला मैदान में अगर अतिक्रमण नही रोका गया तो पूरा रामलीला मैदान अतिक्रमण की भेंट चढ़ जायेगा। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇