जखोली- गुलदार के शावक का मिला शव! मौत की रही यह वजह..


जखोली- गुलदार के शावक का मिला शव! मौत की रही यह वजह..

गुलदार शावक का शव
फोटो- सड़क में मिला गुलदार शावक का शव। 
रामरतन सिंह पंवार/जखोली। 

रूद्रप्रयाग जिले के मयाली मुख्य बाजार से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर एक गुलदार शावक का मृत शव पाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की सुबह तहसील के कुछ कर्मचारी मयाली से तिलवाड़ा की और जा रहे थे कि मयाली से आगे आधा किलोमीटर की दुराई पर उनको सड़क पर एक गुलदार के शावक मृत अवस्था मे देखा। शावक को मृत अवस्था मे देखकर उन्होंने ने तत्काल सूचना जखोली तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक को दी। 




सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक ने जाखणी के दक्षिणी रेंज मे तैनात वन क्षेत्राधिकारी सुभाष चन्द्र नौटियाल को मयाली-तिलबाड़ा मोटर मार्ग पर एक गुलदार के शावक के मृत पड़े होने की सूचना दी, सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया, जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद गुलदार के शावक के शव को कब्जे मे ले लिया।

गुलदार शावक
फोटो- सड़क में पड़े गुलदार शावक का शव को उठाते वनकर्मी।
पहाड़ी खबरनामा से बातचीत के दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुलदार के शावक की मौत ऊपर पहाड़ी से गिरने के कारण हुई है। उन्होने बताया कि गुलदार का शावक लगभग आठ महीने का है, रुद्रप्रयाग मे मृत शावक के पोस्टमार्टम कराया गया उसके बाद गुलदार के शावक के मृत शरीर को जला कर नष्ट कर दिया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇