उत्तरकाशी का लाल जम्मू-कश्मीर में हुआ शहीद! दौड़ी शोक की लहर..
उत्तरकाशी (UTTTARKASHI) जिले के नौगांव ब्लॉक के निवासी जवान सत्या लाल जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के सोफिया में शहीद हो गये, आज शाम तक शहीद जवान का सब उनके पैतृक गांव धारी वल्ली में पहुंचने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांव ब्लॉक के धारी वल्ली गांव का एसएसबी (SSB) जवान सत्या लाल जम्मू कश्मीर में सोफिया में एस एसबी में तैनात थे। शहीद होने की सूचना पर गांव व क्षेत्र में शोक लहर है।
देर रात ही सेना द्वारा जवान सत्या लाल जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के सोफिया में शहीद होने की की सूचना परिजनों को दी गई है। शहीद सत्या लाल अपने पीछे मां, पत्नी और चार बच्चों जिनमें तीन लड़कियां प्रियंका, राखी, सोनम तथा एस बेटे सचिन समेत भरा परिवार छोड़ गया। उनकी शादी मंजियाली गांव से थी जिससे मजियाली क्षेत्र में शोक की लहर है।
