अमरदेई शाह और ज्योति देवी के बीच होगा अध्यक्ष पद का मुकाबला! उपाध्यक्ष पद पर भी रौचक मुकाबला..
रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव रौचक बनता जा रहा है, अध्यक्ष पद से ज्यादा उपाध्यक्ष पद पर घमासान देखा जा रहा है जहां पल पल पर समीकरण बदलते जा रहे हैं, जिला पंचायत में आज नामांकन का दिन था ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दो व उपाध्यक्ष पद पर भी दो नामांकन हुए हैं।
रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में अध्यक्ष पद बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटें का मुकाबला है, बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अमरदेई शाह ने रुद्रप्रयाग बीजेपी नेताओं संग पहुच नामांकन किया, वही कांग्रेस के नेताओं संग पहुच कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी ज्योति देवी ने भी नामांकन पत्र भरा।
![]() |
| फोटो- जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी नेताओं संग नामांकन करवाने पहुची प्रत्याशी अमरदेई शाह। |
वही सबसे रौचक मुकाबला उपाध्यक्ष पद पर दिख रहा है, जहां शुरू से ही बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है, बीजेपी कांग्रेस ने जहां उपाध्यक्ष पद पर खुला मैदान छोड़ा है वही दो निर्दलीय उमीदवारों ने उपाध्यक्ष पद पर नामांकन करवाया है, पहला नामांकन निर्दलीय नरेंद्र सिंह ने किया जिन्हें कांग्रेस का भी समर्थन प्राप्त है, कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि पार्टी उन्हें अधिकृत करने पर मंथन कर रही है।
![]() |
| फोटो- जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस नेताओं संग नामांकन करवाने पहुची प्रत्याशी ज्योति देवी। |
पढ़िए चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना जारी के मुताबिक जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया आज शुरू हो गयी, आज नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं आज ही तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच हुई, वहीं चार नवंबर को सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेगें, प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए छह नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों में मतदान होगा वही जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए सात नवंबर को जिला पंचायत मुख्यालयों में मतदान होगा, मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद मतगणना होगी और शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।


