नरेन्द्रनगर में शुरू हुई रामलीला! देखिए क्या रहा खास..


नरेन्द्रनगर में शुरू हुई रामलीला! देखिए क्या रहा खास..

नरेन्द्रनगर में शुरू हुई रामलीला
नरेन्द्रनगर में शुरू हुई रामलीला
वाचस्पति रयाल/नरेन्द्रनगर।

नरेंद्र नगर। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में 62 वें रामलीला का मंचन विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया है। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार के अथक प्रयासों से इस बार नए रामलीला मंच के निर्माण के साथ मंच और पांडाल को नया स्वरूप प्रदान किया गया है, जो बेहद आकर्षक लग रहा है। पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व रामलीला समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी ने  दीप प्रज्वलित करते हुए रिबन काटने के साथ ही लीला का शुभारंभ किया।



इस मौके पर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने नगर वासियों से अपील की है कि उन्हीं के सहयोग से हर वर्ष यहां भव्य रामलीला का आयोजन होता आया है, कहा कि प्रभु राम की लीला के आयोजन से सभी लोगों को मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने रामलीला कमेटी को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया है। लीला समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रभु राम की लीला के मंचन का आनंद उठाएंगे और कलाकारों का उत्साहवर्धन करेंगे।
लीला के मुख्य दृश्यों में नारद मोह लीला, रावण तप लीला,पृथ्वी विचार लीला के अलावा कैलाश लीला व राम जन्म के दृश्य प्रमुख थे। भगवान विष्णु जहां माया नगरी की संरचना करवा करके शील सिंधु की बेटी माया के स्वयंवर में  नारद के अहंकार को चकनाचूर कर देते हैं वहीं कैलाश लीला के मंचन में भगवान शिव- पार्वती संवाद होता है। भगवान शिव माता पार्वती को बताते हैं कि धरा पर जब-जब भी पाप बढ़ा है तब-तब भगवान को धरती पर विभिन्न रूपों में अवतार लेना पड़ा है।



भगवान शिव और पार्वती का संवाद चलता ही रहता है कि इसी बीच भगवान विष्णु से वरदान पाकर अहंकार में चूर रावण कैलाश पर्वत को हाथों में उठाने का  कुत्सित प्रयास करता है। माता पार्वती भयभीत हो उठती है तो भगवान शिव क्रोधित हो उठते हैं और रावण को श्राप देते हैं कि उनकी मृत्यु नर और वानर के द्वारा होगी। लीला का अंतिम दृश्य प्रभु राम के जन्म का मंचन बड़ा मनमोहक था ,राम जन्म के दृश्य के साथ पांडाल का माहौल मनमोहक था और पांडाल प्रभु राम के जयकारों के साथ गूंज उठा।



रावण की भूमिका में धूम सिंह नेगी, शिव की भूमिका में पवन कुमार ड्यूंडी व नारद की भूमिका में द्वारिका प्रसाद जोशी का अभिनय की दर्शकों ने प्रशंसा की है। हारमोनियम पर राकेश बहुगुणा, तबला पर जय सिंह, निर्देशन की भूमिका में रमेश असवाल, दिनेश कर्णवाल, तथा दिनेश नेगी की भूमिका प्रशंसनीय थी। इस मौके पर महेश गुसांई, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास उनियाल,प्रकाश ड्यूंडी, मनोज गंगोटी,नरपाल सिंह भंडारी, आकाश नेगी, एडवोकेट विकास उनियाल, हिमांशु जोशी,मदन सिंह पंवार,सभासद मनवीर सिंह नेगी,साकेत विजल्वाण,सरिता जोशी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇