रूद्रप्रयाग- 10 ग्राम पंचायतों में प्रधान ही नही! वही 240 ग्राम प्रधानों को नही मिलेगें अधिकार! ऊखीमठ में सबसे बुरी स्थिति..
![]() |
10 ग्राम पंचायतों में प्रधान ही नही! वही 240 ग्राम प्रधानों को नही मिलेगें अधिकार! |
सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार आरक्षण निर्धारण पंचायतों पर भारी पड़ता हुआ दिख रहा है, निर्धारित आरक्षण के कारण जहां 10 ग्राम पंचायतों और 2 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के उम्मीदवार ही नही मिल पाए वहीं 240 ग्राम पंचायतों का कोरम ही पूरा नही हो पाया, जिस कारण 240 ग्राम प्रधान शपथ नही ले पायेगे, यानी जबतक ग्राम पंचायतों का कोरम पूरा नही होगा तब तक ग्राम प्रधान शपथ नही ले पायेगें ऐसे में शपथ न लेने तक सभी 240 ग्राम प्रधान विकास कार्यो में सफेद हाथी बने रहेंगें, इन ग्राम पंचायतों के गठन के लिए 6 महीनें का समय और लग सकता है।
रूद्रप्रयाग जिले में 336 ग्राम पंचायतों में मात्र 86 ही ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जिनका कोरम पूरा है और जिनके प्रधान शपथ लेकर गाॅव के विकास कार्यो को गति दे पायेगे, बाकी ग्राम पंचायतों में जबतक वार्ड मेंम्बर और प्रधानों के के चुनाव के बाद ही विकास कार्यो में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायतों का गठन हो पायेगा, रूद्रप्रयाग जिले में ग्राम पंचायतों में करीब 2244 वार्ड मेंबर्स का निर्वाचन होना था लेकिन आरक्षण और अन्य कारणों से 1507 वार्ड मेंबर्स के पद खाली रह गये, यही ग्राम पंचायतों के गठन में सबसे बड़ी दिक्कत का कारण बनी और 240 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने के कारण प्रधान फिलहाल अधिकार विहिन ही रह जायेंगें।
विकासखण्ड़ों के आधार पर अगर बात की जाए तो जखोली विकासखण्ड़ की 108 ग्राम पंचायतों में से मात्र 38 ग्राम पंचायतों का गठन हो सका, वही ऊखीमठ विकासखण्ड़ में सबसे बुरे हालात रहे जहां 69 ग्राम पंचायतों में मात्र 6 ग्राम पंचायतों का ही कोरम पूरा हो सका, वही जिले के सबसे बड़े विकासखण्ड़ अगस्त्यमुनि की बात की जाए तो अगस्त्यमुनि विकासखण्ड़ की 159 ग्राम पंचायतों में मात्र 44 ग्राम पंचायतों का का कोरम पूरा हो सका है ऐसे में अब इन सभी ग्राम पंचायतों में दोबारा आरक्षण के निर्धारण के बाद चुनाव सम्पन्न होना है जिसमें करीब 6 माह का समय लग सकता है लेकिन तब तक निर्वाचित प्रधान ग्राम सभाओं में कोई अधिकारी प्राप्त नही कर सकेंगे और कोई निर्णय या विकास कार्यो में भागीदारी नही कर पायेंगें।