भालू से भिड़ महिला ने बचाई अपनी जान! घायल महिला रूद्रप्रयाग अस्पताल में भर्ती..


भालू से भिड़ महिला ने बचाई अपनी जान! घायल महिला रूद्रप्रयाग अस्पताल में भर्ती..


रामरतन पंवार/रूद्रप्रयाग। 

पहाड़ी की नारी सब पर भारी! ऐसा ही कुछ देखने को मिला रूद्रप्रयाग और चमोली जिले के बार्डर पर स्थित पोखठा गांव की सुषमा देवी के साथ, सुषमा अपने खेतों में काम करने गयी थी, इस दौरान भालू ने सुषमा देवी पर हमला कर दिया, लेकिन सुषमा देवी बिलकुल भी घबराई नही और सुषमा देवी ने भाल पर ही उल्टा हमला बोल दिया, जिसके बाद भालू को जंगल भागना पड़ा और सुषमा देवी की जान बच गई, लेकिन इस सघर्ष के दौरान सुषमा देवी घायल हो गयी और उन्हे घायल अवस्था में रूद्रप्रयाग के जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। 




जानकारी के मुताबिक सुषमा देवी निवासी ग्राम पोगठा,तहसील नागनाथ पोखरी, जिला चमोली आज सुबह लगभग 11 बजे घर के पास के खेतों में काम करने गयी तो इतने में सामने से भालू ने हमला कर दिया, महिला ने साहस का परिचय देते हुए दरांती से उल्टा भालू पर ही वार करना शुरू कर दिया, भिड़ंत की आवाज सुनकर पास में काम कर रहे लोगो ने भी शोर किया व बचाव के लिये दौड़े इस पर भालू हड़बड़ा कर भाग खड़ा हुआ और महिला की जान बच गयी। घायल महिला का उपचार राजकीय चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में चल रहा है।




पहाड़ में इन्सानी जिन्दगी और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है, हाल ही में भरदार क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार का आतंक किसी से छुपा नही है, भरदार में नरभक्षी गुलदार ने दो लोगों को अपना शिकार बना लिया, जिसके बाद शिकारी गुलदार को शूट करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में एक बार फिर रूद्रप्रयाग चमोली की सीमावर्ती गांव में भालू द्वारा महिला पर हमरा करना मानव व जंगली जानवरों के संघर्ष को दिखाता है, ऐसे में ये संषर्घ कैसे कम हो इस पर विचार किया जाना चाहिए। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇