Exclusive VIDEO : प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच रस्साकस्सी सीन! विधायक जी धड़ाम...

Exclusive VIDEO : प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच रस्साकस्सी सीन! विधायक जी धड़ाम...
रामरतन पंवार/ रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग के चिरबटिया में जिला प्रशासन व रिलायन्स फॉउंडेशन द्वारा मानसून हॉफ मैराथन का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया, मैराथन में स्थानीय व देश से ही नही विदेश से कई पर्यटक पहुचे थे, कुल मिलाकर एक बड़ा सफल आयोजन चिरबिटिया में हुआ, जिससे आने वाले समय में चिरबटिया की खूबसूरती दुनिया के सामने जाएगी। लेकिन आयोजन का सबसे इंटरेस्टेड पार्ट आज हम आपको बताएंगे जिसमें  डीएम रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल व विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी के बीच रस्साकस्सी का जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें न किसी की जीत हो पाई न हार, ऐसा क्यों ये आपको बाद में बताएंगे पहले आप पहाड़ी खबरनामा के इस एक्सक्लूसिव वीडियो को देखिये- 


देखें वीडियो- डीएम व विधायक की टीम के बीच रस्साकस्सी का मुकाबला।
ये शानदार मुकाबला रुद्रप्रयाग के चिरबिटिया में हुआ जिसमें एक तरफ विधायक भरत चौधरी की टीम थी तो दूसरी तरफ डीएम मंगेश घिल्डियाल की टीम, रौचक बात ये है कि मुकाबला टाई हो गया कारण ये था कि रस्साकस्सी  के मुकाबले के दौरान दोनो टीमें इतनी मजबूत थी कि रस्सी ही टूट गयी लेकिन इससे अपना पूरा जोर टीम की जीत में लगा रहे विधायक जी जबरदस्त ढंग से दलदल में गिर गए। हालांकि विधायक जी पर कोई चोट नही आई और वे तुरंत खड़े उठ फिर हंसने भी लगे। 
कांग्रेसी नेता ने तोड़ा विधायक जी का भरोसा- 


इस दौरान एक रौचक बात और हुई जिसे आप वीडियो में भी देख रहे होंगे कि जहां विधायक की की  टीम में सबसे आगे कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष संतोष रावत लगे थे लेकिन जैसे ही रस्सी टूटी विधायक जी समेत पूरी टीम जमीन में लुढ़क गयी लेकिन कांग्रेस नेता संतोष रावत भाग कर बच गए। इस बात को लेकर भी जमकर चटकारे लेते लोग नजर आए कि कांग्रेसी नेता ने विधायक जी का पूरा साथ नही दिया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇