उत्तरकाशी: जांच कर रहे पटवारी को प्रधान के भतीजे ने दी जान से मारने की धमकी!

उत्तरकाशी: जांच कर रहे पटवारी को प्रधान के भतीजे ने दी जान से मारने की धमकी!  
जांच कर रहे पटवारी को प्रधान के भतीजे ने दी जान से मारने की धमकी
हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी। 
उत्तरकाशी में मनरेगा योजना में डीएम के आदेश पर जांच कर रहे पटवारी ने प्रतिवादी और प्रधान के भतीजे  दीपक कुमार पर सरकारी काम मे बाधा, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में धरासू थाने में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने मामले पर जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जिसकी जांच एसआई समीप पांडेय कर रहे हैं। 


मामला यह है कि राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) कव्वागड्डी प्रदीप कुमार पांडे डीएम के निर्देश पर दिचली निवासी दीपक कुमार की जांच कर रहे, जिसमें दीपक कुमार के द्वारा परिवार रजिस्टर में गलत दस्तावेज प्रस्तुत करना, मनरेगा के तहत फर्जी जॉब कार्ड बनवाना जिसकी जांच पटवारी प्रदीप कुमार पांडेय ने की, जिसके बाद जांच को लोकपाल को सौंप दी गई है। जानकारी के अनुसार जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि जब दिचली निवासी दीपक कुमार की शादी वर्ष 2018 में हुई तो उनकी पत्नी का नाम 2014 के परिवार रजिस्टर में कैसे अंकित किया गया। माना जा रहा है कि चिन्यालीसौड़ विकास खंड के अधिकारियों की भी इस मामले पर मिली भगत रही होगी। इसी तरह जांच में मनरेगा के तहत भी दीपक कुमार का फर्जी जॉब कार्ड का खुलासा हुआ है। जबकि वे देहरादून में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में वे मनरेगा में कैसे मजदूरी कर सकते हैं। इन तमाम पहलुओं पर जांच की गई है। जिसके बाद से दीपक कुमार को लोकपाल कोर्ट में पेश होना पड़ रहा है। पटवारी प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मैने जांच की है लेकिन दिचली निवासी दीपक कुमार उन्हें जांच के शुरुआती दौर से डराता, धमकाता रहा है। यहाँ तक कि जान से मारने की धमकी तक दी गई। जब मुझे ज्यादा ही खतरा लगने लगा तो मैने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। फेसबुक पर मुझे बदनाम भी किया जा रहा और मेरे भ्रष्टाचारी होने का दावा किया जा रहा। जिसके बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 
पटवारी
फोटो- पटवारी पर खुद अभ्रद टिप्पणी कर जातिवादी होने का लगाया आरोप।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोशियल मीडिया में प्रतिवादी दीपक कुमार पटवारी को रिश्वतखोर बता रहे हैं। मामले पर लोग तरह-तरह की भद्दी टिप्पणी भी कर रहे हैं। मामले की जांच कर रहे एसआई समीप पांडे ने बताया कि पटवारी को जान से मारने की धमकी मामले पर जांच की जा रही है। संभवतः कुछ और धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं। इसके लिए पूछताछ की जा रही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇