टिहरी: कैसे बन पाएगा जिले के इस गांव में प्रधान या फिर खाली रह जाएगी सीट ?

टिहरी: कैसे बन पाएगा जौनपुर काण्डाजाख का प्रधान या फिर खाली रह जाएगी सीट ?
जौनपुर काण्डाजाख
टिहरी (धनोल्टी)
धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड जौनपुर  की ग्राम पंचायत काण्डाजाख का एक प्रतिनिधिमंडल निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल कैरवाण के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्राम पंचायत काण्डाजाख की प्रधान पद के लिए आरक्षित (ST  महिला) सीट के सम्बंध मे अपनी आपत्ति को लेकर पंचायती राज निदेशालय देहरादून पहुचाँ 


प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा सहायक निदेशक पंचायती राज मनोज कुमार तिवारी को अपने पत्र को सौंपकर अवगत करवाया गया कि आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत काण्डाजाख में प्रधान पद  एस0टी0 महिला उम्मीदवार हेतु आरक्षित है जबकि ग्राम पंचायत काण्डाजाख मे एक भी एस0टी0 परिवार नही है  जिससे नये ग्राम पंचायत प्रधान के बनने में  संकट  पैदा हो सकता है लिहाजा इसका पुनः निरीक्षण किया जाय ताकि ग्राम पंचायत का गठन होने से ग्राम पंचायत बंचित न हो सके ।  
पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे भी एक वार्ड  एसटी  सदस्य के लिए आरक्षित था लेकिन ग्राम पंचायत में किसी भी एस0टी0 परिवार के न होने से वार्ड सदस्य का पद पाँच बर्षो तक रिक्त रहा जयपाल सिह कैरवाण ने बताया कि सहायक निदेशक पंचायतीराज  मनोज कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी टिहरी को इस सम्बंध मे पत्र भेजकर शाशनादेश संख्या 911 दिनांक 13/08/2019(मूल शाशनादेश) मे उल्लिखित प्रक्रियाध्दिशा निर्देशों के अनुरूप बिषयगत प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही  करने का अनुरोध किया है

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇