हरीश थपलियाल/ उत्तरकाशी।
जाको राखे साइयां मार सके ना कोए ..यह कहावत मजदूर पर चरितार्थ हो गई। पांच फुट मिट्टी में एक घंटे तक दबे रहने पर भी दो मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
उत्तरकाशी के धरासू थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगोत्री हाइवे पर नगुण के पास चारधाम परियोजना के तहत हाइवे चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। काम करते वक्त गुरुवार को अचानक करीब तीन बजे दो जेसीबी मशीनें मलबे के चपेट में आ गई। पुलिस को सूचना मिली कि नगुण बैरियर के समीप निर्माणाधीन चारधाम परियोजना के तीन मजदूर मलबे में दफन हुए है।
देखिए VIDEO : मलवे में दबने के कई घंटों दो यूवक निकले जिन्दा
मौके पर एसओ धरासू विनोद थपलियाल के नेतृत्व में पँहुची धरासू पुलिस और स्थानीय लोगों ने समय रहते दो लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला। जिसमें जेसीबी ऑपरेटर भी शामिल है। हालांकि सूचना पाते है SDRF, आपदा कर्मियों को भी रवाना किया गया है। लेकिन खबर लिखने तक मौके SDRF, और आपदा कर्मी नही पहुँचे थे। घटनास्थल पर खुद डीएम आशीष चौहान भी पँहुचे। जहाँ उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। मलबे में दबे दोनों सुरक्षित लोगों CHC चिन्यालीसौड़ पहुँचाया गया है। तीसरे मजदूर का शव बरामद किया गया। इस अवसर पर एसआई विनोद पंवार, हेड कॉन्स्टेबल सुनील रावत चालक अजय राणा समेत कई लोग मौजूद थे।मलबे में दबे व्यक्तियों की सूची
-----------------------------------
1- सुनील कुमार पुत्र कैलाश उम्र-18 निवासी गाँव श्रीपतनगर पो-सेमरालबदा थाना- पीपराशि ज़िला प०चंपारन बिहार(मज़दूर) मृतक
2- रामानन्द पुत्र बीरपथ उम्र-50 वर्ष निवासी गाँव रामपुर बेतिया बिहार।(मज़दूर) रैफर जिला अस्पताल
3-अर्जुन पुत्र सुन्दर सिंह 38 वर्ष ग्राम जिव्या कोटधार त०-चि०सौड पट्टी दशगी उत्तरकाशी।(जेसीबी ऑपरेटर)हल्का घायल
