रूद्रप्रयागः फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर विघायक समर्थक को भेजा 1 करोड़ की मानहानि का नोटिस..
रूद्रप्रयाग में बीजेपी के एक कार्यकर्ता को फेसबुक में अभद्र टिप्पणी करना उस समय भारी पड़ गया जब एक युवक ने बीजेपी कार्यक्रर्ता की अभद्र टिप्पणी से खिन्न होकर 1 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है, रूद्रप्रयाग के ग्राम डांगी बक्सीर (बसूकेदार) निवासी नवीन सेमवाल ने रूद्रप्रयाग में बीजेपी कार्यक्रर्ता गौरव चौधरी सौड़ घोलतिर निवासी को फेसबुक पर उनके लिए अभद्र टिप्पणी करने पर 1 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है।
नवीन सेमवाल का आरोप है कि गौरव चौधरी ने स्थानीय विधायक भरत चौधरी व पीएम मोदी की फोटो लगाकर एक पोस्ट की जिसमें उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, क्या थी गौरव चौधरी की वो पोस्ट सबसे पहले उसे ही पढ़िए-
![]() |
| फोटो- गौरव चौधरी की पोस्ट जिसपर हुआ विवाद |
नवीन सेमवाल ने नोटिस में लिखा है कि गौरव चैधरी ने स्थानीय विधायक भरत चौधरी को ढाल बनाकर मेरी अपहानी की है, और स्थानीय विधायक भरत चौधरी और पीएम मोदी की धौंस देने के लिए उछेश्य से उनकी फोटो भी शेयर की है, नवीन सेमवाल ने नोटिस में एक सप्ताह के भीतर मानहानि के 1 करोड़ रूपये के साथ माफी मांगने के लिए कहा है, ऐसा न करने पर वाद दायर करने की भी चेतावनी दी है, जिससे उनकी 1 करोड़ की मानहानि हुई है। देखिए क्या नोटिस भेजा है नवीन सेमवाल ने-
![]() |
| फोटो- नवीन सेमवाल द्वारा भेजा गया 1 करोड़ की मानहानि का नोटिस। |
कहां से शुरू हुआ था पूरा मामला-
दरअसल नवीन सेमवाल का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उन्होने अपनी फेसबुक पोस्ट से अपने क्षेत्र की एक समस्या विडियो और फोटोज के साथ पोस्ट की थी जिसमें इस प्रकार से लिखा हुआ था- रुद्रप्रयाग पूर्वी बांगर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है ना सड़क की सुचारू व्यवस्था है सड़कों पर पुल का निर्माण नहीं किया गया दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ हादसे होते जा रहे हैं कुछ दिनों पूर्व एक बच्चे की मौत हुई 15000 20000 की आबादी के बीच 6 ग्राम पंचायतों के बीच पूर्वी बांगर क्षेत्र एक करोड़ से ज्यादा की लागत का अस्पताल बना हुआ है लेकिन डॉक्टरों के अभाव के कारण आज तक उस अस्पताल में एक भी महिला का प्रसव नहीं हुआ रुद्रप्रयाग जनपद का विद्यार्थियों की संख्या में सबसे बड़ा विद्यालय है लेकिन अध्यापकों की कमी की वजह से इस वर्ष विद्यालय का रिजल्ट बहुत दयनीय स्थिति में रहा जहां आज देश सूचना की क्रांति में बहुत आगे विकसित हो रहा है आज तक पूरी बांगड़ क्षेत्र के लोगों को दूरसंचार की कोई व्यवस्था नहीं है।
![]() |
| नवीन सेमवाल द्वारा पुलिस को दी गयी शिकायत की कापी |
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले में स्थानीय विधायक भरत चौधरी को जमकर कोसना शुरू किया, सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट जिसमें कुछ आपत्तिजनक भी थे को पोस्ट करना और वायरल करना शुरू किया जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता गौरव चैधरी ने भी एक पोस्ट डाली जो ऊपर वर्णित है और विवाद और गहरा गया।



