करण पंवार/जखोली।
राजकीय महाविद्यालय जखोली में 5 सितम्बर2019 (आज) शिक्षक दिवस मनाया गया शिक्षक दिवस पर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद किया गया उनके दार्शनिक एवं शैक्षिक विचारो को सभी से अपनाने की अपील की गयी।
रा०से०यो०के कार्यक्रम समन्वयक डॉ०नन्द लाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षा के नैतिक मूल्यों संस्कारों के साथ साथ आधुनिक तकनीकी ज्ञान एवं शिक्षा में नवीन तकनीक नवाचार, तथा बदलते शैक्षिक पर्यावरण के साथ शिक्षक को अपने आप को तैयार करना चाहिए, इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ०(कु०) माधुरी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए शिक्षकों के कर्तब्यों के बारे में जानकारी दी रा०से०यो० के समन्वयक डॉ०नन्दलाल ने कहा कि आज शिक्षक दिवस को सभी संस्थाओं में मनाया जाना चाहिए जबकि वर्तमान में अधिकांशत: शैक्षिक संस्थानों में ही शिक्षक दिवस को मनाया जाता है।
प्रत्येक संस्थान का कर्तव्य है कि वे शिक्षक दिवस को मनाये ओर अपने शिक्षकों को याद करे जिनकी वजह से कोई भी सस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी उस मुकाम पर पहुँचे! इस अवसर पर छात्र /छात्राओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
