राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ....
![]() |
ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ.... |
राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में ऊखीमठ ब्लॉक की तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सोमबार को हुआ सुभारम्भ हो गया, शुभारम्भ अवसर पर क्रीड़ा प्रतियोगिता में ऊखीमठ ब्लॉग के विभिन्न विघालयो के छात्र छात्राओ के द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रतिभाग किया। वही राइका ऊखीमठ के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में अथितियों का स्वागत स्वागत गीत से किया साथ ही सास्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की।
ब्लॉक स्थर की तीन दिन तक चलने वाले क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्ड़ी व बॉलीबॉल प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न विघालयो के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि रघुबीर सिंह पुष्पाण के ने की, उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न विघायलो के छात्र छात्रों को शुभकामनाएं देते हुये खेल के साथ ही अनुशासन को भी जरूरी बताया।
वही प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अथिति नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने शिरकत करते हुये ऊखीमठ ब्लॉक के विभिन्न विघालयो से आये छात्र छात्रों को खेल के प्रति बच्चों में जागरूकता बढाने की बात कही, मुख्य अतिथि विजय राणा ने कहा कि जीवन मे पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत आवश्यक है। वही विघालय के प्रधानाचार्य बी पी किमोठी ने कहा कि विघालय में ब्लॉक स्तरीय तीन दिन तक चलने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ होने पर विघालय के समस्त छात्र छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं है, वही प्रतियोगिता का पहला बॉलीबॉल मैच राइका ऊखीमठ व लमगोड़ी के बीच खेला गया जिसमें ऊखीमठ विजय हुई। साथ ही कबड्डी का पहला मैच पलद्वाडी ओर ल्वारा के बीच खेला गया जिसमें ल्वारा ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मंच संचालन अजय कुमार फेगवाल के द्वारा किया गया।
![]() |
राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ |
इस मौके पर पीटीए प्रभारी एम एल शाह, गजेंद्र करासी, प्रधानांचार्य नविता भडारी, दीपक नेगी, शिशुपाल सिंह रावत, पंकज पवार, भगवती पवार, मनोज रावत, सगीता पुरोहित, राजीव पोस्ती, प्रताप सिंह धरवाण, बी एन बेंजवाल, एस एस कडारी, सरोप सिंह नेगी, मनवर सिंह रावत, के एल भेतवाल, प्रियंका, जे पी सेमवाल, चन्द्रमोहन उखियाल, जे पी तिवारी, महेश चंद्र नोटियाल, माहेश्वरी दत्त सहित ब्लॉग के विभिन्न विघालयो के अध्यापिका व अध्यापक ओर छात्र छात्रा मौजूद थे।