गांव को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
महेश पंवार / रायवाला।
केंद्रीय विद्यालय रायवाला में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र छात्रों ने गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।
सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या रचना देव ने कहा कि स्वच्छ शरीर के भीतर ही स्वस्थ दिमाग का वास हो सकता है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एक सितंबर से 15 सितंबर तक विद्यालय परिसर और छावनी परिसर से लेकर गांव में कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और ग्राम वासियों का स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम दो दिन स्वच्छता शपथ, तीन सितम्बर को स्वच्छता जागरूकता दिवस, चार व पांच सितंबर को सामुदायिक भागीदारी दिवस, छह सितंबर को हरियाली अभियान, सात सितंबर को स्वच्छता भागीदारी दिवस सह विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता, नौ सितंबर को विद्यालयों में हाथ धुलाई दिवस, 11 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा दिवस, 12 सितंबर को स्वच्छता पर आधारित प्रदर्शनी, 13 सितंबर को स्वच्छता कार्य दिवस का आयोजन किया जाएगा। 14 व 15 सितंबर को सभी विद्यालयों में पुरस्कार वितरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता अभियान में बेहतर योगदान देने वाले बच्चों, शिक्षकों एवं माता-पिता को पुरस्कार दिए जाएंगे।