रायवालाः गुणवत्ता की कमी के चलते सड़क धंसने पर पलट गया विक्रम, हादसा में चालक को आयी मामली चोटें..
![]() |
| फोटो-सड़क धंसने के बाद पलटा विक्रम। |
महेश पंवार /रायवाला।
ग्राम सभाओं में बनने वाली सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का कितना ध्यान रखा जाता है यह बात किसी से छिपी नही है। जी हां ताजा मामला प्रतीतनगर के वार्ड संख्या नौ का है यहां बनायी गयी एक सड़क की गुणवत्ता का उस समय पता चला जब यहां से गुजर रहा एक विक्रम पलट गया।
विक्रम इस लिए पलट गया क्योंकि सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता में अनदेखी की गयी थी। जिसके चलते सड़क का काफी बड़ा हिस्सा एक विक्रम का वजन तक सहन नही कर पाया और सड़क धंस गयी। जिस कारण विक्रम भी पलट गया। चालक विक्रम में ही काफी देर तक फंसा रहा। विक्रम पलटा देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने विक्रम में फंसे चालक को बाहर निकाला। हादसे में चालक को मामली चोटें आयी है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गयी थी जिसके चलते यह हादसा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों बताया कि जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था तब उक्त स्थान पर गोबर पड़ा हुआ था। उन्होने बताया कि गोबर को हटाए बिना ही सड़क बना दी गयी जिसका नतीजा आज सामने आया है।
