स्वछता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर रही नगर पंचायत अगस्तमुनि..
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि पूरे प्रदेश उत्तराखंड में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अन्र्तगत नगर पंचायतों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है देहरादून में आयोजित हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्तमुनि अरुणा देबी बेंजवाल को यह पुरूस्कार मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड व सचिव भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया, पुरूस्कार में 10 लाख रुपए का चेक दिया गया है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी हरेंद्र चैहान भी साथ थे, इस से पूर्ब उत्तर भारत मे प्रथम पुरस्कार महामहिम द्वारा नगर पंचायत को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 का प्राप्त हुआ है, नगर पालिकाओं में मुनि की रेती प्रथम व नगर निगमो में रुड़की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस अवसर पर पूरे प्रदेश की निकायों के सम्मानित अध्यक्ष व ई ओ , व प्रदेश के निदेशक शहरी विकास विभाग व सचिव भी उपस्थित थे।
![]() |
| स्वछता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान |
पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष अरुणा देबी बेंजवाल ने कहा कि ये पुरूष्कार समस्त जनता के साथ साथ बिद्यालयो के छात्र छात्राये अद्यापक गण, समस्त सभासद गण, एन एस एस प्रभारी, नगरपंचायत के कर्मचारी गण प्रयावरण मित्र व जिलाधिकारी व सम्स्त मीडिया के साथियों जिनकी प्रेरणा व सहयोग के कारण नगर का नाम प्रदेश स्तर भी पुरुस्कृत प्राप्त हुआ है यह पुरस्कार आप सबका है जिसके लिए हम आप सब को बहुत बहुत शुभकामना देते है स ओर आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार स्वछता में नगर पंचायत अगस्त्यमुनि का सहयोग करेंगे स न गंदगी करेंगे और न गंदगी करने देंगे।

