राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में दिया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश...

राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में दिया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश...
हरीश चंद्र/ऊखीमठ।
शिक्षक दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विघालय की बालिकाओ द्वारा बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जिला कार्यक्रम समंवयक बलिराम कोठारी ने विघालय में बेटी बचावो व बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की जरूरत व बेटियों को बेटों के बराबर अवसर प्रदान करने के उदाहरण सहित फायदे भी गिनाए, उन्होंने कहा कि आज देश के सभी शीर्ष पदों को बेटी शुशोभित कर चुकी हैं और कर रही हैं बेटी बेटों से कहीं कम नही हैं, कार्यक्रम में बालिकाओ ने प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया, जिसमें बालिकाओ से सामान्य ज्ञान के प्रशन पूछे गये ओर बालिकाओ ने उसका सही उत्तर दिया। बालिकाओ द्वारा प्रश्न का सही उत्तर देने पर महिला सशक्तिकरण व बाल विकास द्वारा 13 बालिकाओ को पुरुष्कारित किया गया।

वही कक्षा 10वीं में अधिक अंक लानी वाली कल्पना व कक्षा 12वी में अधिक अंक लानी वाली कुसुम लता को 1500 रुपये के चेक दिये गये। कार्यक्रम में विघालय बालिका तनुजा द्वारा काफी अच्छा सन्देश दिया गया। कार्यक्रम में प्रधानांचार्य बी पी किमोठी ने कहा कि विघालय में प्रत्येक शनिवार को इस प्रकार के कार्यक्रम किये जाते है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉक्टर रेणु शाह, प्रीति, जे आर मलासी, डोली, अमित नोटियाल, दीपक नेगी, सिसुपाल रावत, गजेंद्र करसी, एम एल शाह, अजय कुमार फेगवाल, जे पी सेमवाल, बी एन बेंजवाल, अखिलेश गोस्वामी, बी एस भडारी, एन एस पवार प्रियंका कुँवर, मंजू नोटियाल, विनीता सजवाण, सहित विघालय के कर्मचारी व छात्र छात्राये कार्यक्रम में मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇