वनकर्मियों को बताए विषेले सांपों को पकड़ने के गुर
![]() |
| फोटो-राजाजी की मोतीचूर रेंज में वनकर्मियों को ट्रेनिंग देते संस्था के अधिकारी। |
महेश पंवार / रायवाला।
मोतीचूर रेंज में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में वनकर्मियों को जहरीले और साधारण सांपो की पहचान के बारे में बताया गया। ट्रेनिंग में जहरीले सांपों को सावधानी के साथ किस विधि से पकड़ा जा सकता है इसकी भी जानकारी दी गयी।
बरसात के मौसम है ऐसे में घर के आस-पास सांप के होने की घटना आम बात है। लेकिन सांप अगर जहरीला है तो यह चिंता का विषय भी है। यदि आपको अपने घर के आस पास किसी भी तरह का सांप दिखता है तो देर न करते हुए इसकी सूचना वनकर्मियों को दें। राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में अजगर और सांप निकलने या घरों में घुसने की सूचनाएं अक्सर मिलती रहती हैं। लेकिन आखिर इन विषेले सांपों को कौन पकड़े यह अक्सर चिंता विषय रहता है। लेकिन अब पार्क से सटे क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को इसकी चिंता करने की जरूरत नही है। सांपो की प्रकृति की पहचान व उनको पकड़ने के लिए वन कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है ।
बुधवार को इफेक्ट संस्था की ओर से राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मोतीचूर हरिद्वार और कांसरों रेंज के वनकर्मियों को साधारण व जहरीले सांपो की पहचान और उनको पकड़ने ट्रेनिंग दी गयी। ट्रेनिंग शिविर में सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया।
