ऊखीमठ में शैतान बन्दरों का आतंक: महिला स्वास्थ्यकर्मी पर हमला कर किया घायल! बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर..
![]() |
| फोटो- बन्दर के हमले से घायल स्वास्थ्यकर्मी। |
हरीश चन्द्र/ऊखीमठ।
ऊखीमठ नगर पंचायत में बन्दरों का आंतक इस तरह व्याप्त है कि लोग अब अकेले निकलने से कतराने लगे है, बीते रोज एक महिला स्वास्थ्यकर्मी पर बन्दर ने हमला कर घायल कर दिया, जिसके बाद प्राथमिक उचपार के बाद डाक्टरों ने उन्हे बेस अस्ताल श्रीनगर के लिए रैफर कर दिया।
घटना बीते रोज की है जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ में वार्ड आया के पद पर तैनात माहेश्वरी देवी ड्यूटी के बाद अपने घर जा रही थी तो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ के पास ही बन्दर ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे उनकी नाक व सिर में काफी गम्भीर चोटें आ गयी, उनकी नाक पर 2 टांकें लगाये गये और डाक्टरों ने बाद में उन्हे श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
रूद्रप्रयाग जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि सेमवाल का कहना है कि ऊखीमठ में बन्दरों का आतंक से लोग बड़े परेशान हैं, बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो बन्दर उनका टिपिन छिन लेते हैं, कई बच्चों पर भी बन्दरों ने हमला किया है, ऊखीमठ में जब नगर पंचायत का चुनाव हुआ था तो वर्तमान पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने लोगों ने बन्दरों के आतंक से निजात दिलाने का वादा किया था लेकिन आज वो भी अपना वादा भूल चुके हैं, वही वन विभाग और तहसील प्रशासन भी इस पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है, रोजाना बन्दर किसी न किसी पर हमला कर घायल कर देते हैं।
