गढवाल विश्वविद्यालय में जय हो ग्रुप के अंकित रावत के सर सजा अध्यक्ष का ताज..

गढवाल विश्वविद्यालय में जय हो ग्रुप के अंकित रावत के सर सजा अध्यक्ष का ताज.. 
जीत के बाद छात्रों का अभिवादन करते छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत।
फोटो- जीत के बाद छात्रों का अभिवादन करते छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत। 
कैलाश नेगी। 
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में जय हो ग्रुप के अंकित रावत ने अध्यक्ष पद पर की जीत हासिल की है, वही उपाध्यक्ष पद पर अनमोल भण्डारी, सचिव पद पर प्रदीप रावत, कोषाध्यक्ष पद पर हरेंद्र सिंह, यूआर पद पर अंकित उछोली ने जीत दर्ज की वही जीआर पद पर रिंकी रावत निर्विरोध बनी, इस बार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 8 पदों के लिए करीब 18 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें एबीवीपी, एनएसयूआई के साथ ही आर्यन और जय हो छात्र संगठनों के प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा। 

देखिए क्या रहे परिणाम 
कुल मतदाता- 7214
कुल मतदान- 3733
कुल मतदान प्रतिशत में- 51.75
अध्यक्ष
1अंकित रावत 1818(45 वोट से जीत)
2 ऋषभ सिंह 1773
3 नोटा 74
उपाध्यक्ष
1अनमोल भण्डारी 1989
2 निवेदिता 1038
3 प्रदीप कुमार 585
सचिव
1 प्रदीप रावत 1991
2 सूरज गुसाईं 1117
3 मनीषा सेमवाल 506
जीत के बाद विजय जलूस।
फोटो- जीत के बाद विजय जलूस। 
कोषाध्यक्ष
1 हरेंद्र सिंह 2077
2 पंकज रावत 1384

यूआर (UR)
1 अंकित उछोली 1948
2 नितिन झिंक्वाण 1106
3 गौरव राणा 554
जीआर(GR)
रिंकी रावत निर्विरोध

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇