चमोली: गोविंदघाट व थराली में फटा बादल! एक महिला घायल , दोनो क्षेत्रों में भारी नुकसान..
राजेश नेगी।
चमोली। बरसात समाप्त होने को है लेकिन पहाड़ में प्रकृति का प्रकोप जारी है, चमोली जिले के गोविंदघाट व धराली में बादल फटने की सूचना आ रही है, घटना में एक महिला के घायल होने व कई मवेशियों के दबे होने के साथ ही बादल फटने से भारी आर्थिक नुकसान की भी सूचना हैं हालांकि जनहानि से जुड़ी कोई सूचना नही है।
चमोली जिले के गोविंदघाट व धराली में बादल फटा है, गोविंदघाट में मलवे में कई गाड़ियां दब गई हैं वही थराली क्षेत्र के गुडंम में दो मकान क्षतिग्रस्त व दो गौशालाओं के टूटने से कई मवेशियों के दबे होने की सूचना आ रही है। एक महिला भी घायल हुई है जिसके पैर में चोट आई है, घायल महिला का उपचार किया जा रहा हैं, घटना के बाद थराली के लिए एसडीआरएफ की टीम गौचर से मौके पर पहुच गयी है व रेस्क्यू कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि गोविंद घाट में 10 से 12 गाड़ियां मलवे में दबी हुई हैं जिनको निकालने का कार्य जारी है, थराली में भी जो पशु मलवे में फसें हुए हैं उन्हें भी स्थानीय लोग व एसडीआरएफ की टीम निकालने की कोशिश कर रही है। इसके अलवा पिथौरागढ में नाचनी क्षेत्र बंसबगड और तिमटिया में बादल फटने से 3 से 4 भवन क्षति ग्रस्त हुए है, घटना में 1 पुरूष और 1 महिला की मृत्यु हुई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने DM चमोली और DM पिथोरागढ़ से बात कर प्रभावितों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं साथ ही रेस्क्यू में तेजी लाने के लिए भी कहा है।


