अगस्तमुनि में उत्तराखंड सामान्य एवं ओबीसी एसोसियेशन ने भरी हुंकार! स्वर्ण नही चेते तो माफ नही करेगी अगली पीढ़ी..

अगस्तमुनि में उत्तराखंड सामान्य एवं ओबीसी एसोसियेशन ने भरी हुंकार! स्वर्ण समाज नही चेता तो माफ नही करेगी अगली पीढ़ी..
स्वर्ण समाज
उत्तराखंड सामान्य एवं ओबीसी एसोसियेशन की रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में बैठक
राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग। 
उत्तराखंड सामान्य एवं ओबीसी एसोसियेशन की रूद्रप्रयाग के नगर पालिका सभागार में बैठक हुई, बैठक में जहां सर्वसम्मति से जनपदीय संरक्षक कुशलानन्द भट्ट की देख रेख में अगस्तमुनि ब्लॉक कार्यकारिणी मुख्यालय का गठन किया गया। वही स्वर्ण जाति के लोगों से एकजुट होने व स्वर्ण जाति के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव का विरोध करने की हुंकार भरी गयी। 
उत्तराखंड सामान्य एवं ओबीसी एसोसियेशन की अगस्तमुनि में हुई बैठक में सबसे पहले अगस्तमुनि की कार्यकारिणी का गठन किया गया, कार्यकारिणी में एस0पी0 घिडियाल को ब्लाक संरक्षक, लक्ष्मी नेगी ब्लाक अध्यक्ष, मुकेश बहुगुणा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राज बिलोचन को उपाध्यक्ष, शोभा डोभाल को महासचिव, शीशपाल सिहं पंवार महासचिव, रणबीर सिह सिन्धवाल को संगठन मन्त्री, आशीष गोस्वामी को संगठन मन्त्री, राकेश मैनवाल को कोषाध्यक्ष, नरेन्द्र सिह सिंगवाल व मंजु कुवंर मीडिया प्रभारी को नियुक्त किया गया। 


बैठक में मुख्य अतिथि व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय संरक्षक प्रेम सिह गुंसाई ने कहा कि जनरल एवं ओबीसी इम्पलाइज 70 वर्षो से पदोन्नति में आरक्षण की मार सहते आ रहे हैं, अब समय आ गया है कि सभी सभी स्वर्ण जाति के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक एकजुट होकर सघर्ष करें, जिससे आरक्षण की व्यवस्था की जड़ को समाप्त किया जा सके, वहीं सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी एम0एन0 पुरोहित  ने कहा कि पदोन्नति श्रेष्ठता व वरिष्ठता के आधार पर होनी चाहिए, वही एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष बिक्रम झिंक्वाण ने कहा कि आरक्षण एक वैक्लपिक व्यवस्था थी जिसे हमारी सरकारें अपने वोट बैंक के लालच में समय समय पर बढाते आ रही है, बैठक में स्वर्ण कर्मचारियों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया गया, बैठक में आह्वान किया गया कि यदि वक्त रहते स्वर्ण समाज के कर्मचारियों के साथ ही पूरा समाज अपने अधिकारों व सौतेलेपन को लेकर नही चेता तो भविष्य में आने वाली पीढिया कदापि हमें माफ नही करेंगी। इस बैठक में जिला अध्यक्ष बिक्रम सिहं झिक्वाण, उपाध्यक्ष महादेव मैठाणी, कोषाध्यक्ष सुनीता नैथानी, डीसीएस बिष्ट, संयोजक एसएस राणा, एस एस रावत, मुकेश बहुगुणा ने सभा को सम्बोधित किया। 
उत्तराखंड सामान्य एवं ओबीसी एसोसियेशन
उत्तराखंड सामान्य एवं ओबीसी एसोसियेशन की रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में बैठक

इस अवसर पर महासचिव सुरेन्द्र सिह मिंगवाल, डा0आर पी चमोली, आशीष शुक्ला, महेन्द्र सिंह बर्त्वाल, मीना रावत, दलीप कठैत, आर एस रावत, मोहन चन्द्र त्रिवेदी, अंकुश नौटियाल, निर्मला जोशी, अरबिन्द चमोला, एस एस मलेठा सहित सैकडो कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक मानबिरेन्द्र सिहं बर्त्वाल ने किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇