पौड़ी पहुचे लव जिहादीयों की कार दुर्घनागस्त! लड़की छोड़ थे भागने के फिराक में! लोगों ने दबोचा..
![]() |
दुर्घटना के बाद बैठे बिजनौर के लड़के |
पौड़ी। पहाड़ की भोली भाली लड़कियों को प्यार के जाल में फंसा उनकी इज्जत अस्मत को तार-तार करने के लिए कई लव-जिहादीयों की काली नजर पहाड़ पर पड़ चुकी है।
पौड़ी की इस घटना से तो यही नजर आ रहा है, कि बिजनौर के कई सोनू मोनू इस फिराक में पौड़ी तक पहुच गये थे, बिजनौर के इन लड़कों की नशे में वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया, इनके साथ एक पहाड़ की लड़की भी थी, जिसको इन लड़कों ने जमकर शराब पिलाई थी, लेकिन वाहन दुघर्टना होने के बाद ये कार में ही फंसी घायल लड़की को वही छोड़ भागने की फिराक में थे, ऐसे में ये लगने लगा है कि अब पहाड़वासी अपने घर में ही सुरक्षित नही हैं।
बताया जा रहा है कि लड़की पौड़ी के पास ही किसी प्रतिष्ठित परिवार की है, घटना सुबह की बताई जा रही है, मामला तब खुला जब कंडोल्या टेका मोटरमार्ग पर कुछ लोग माॅर्निग वाक में सड़क में चल रहे थे कि अचानक एक वाहन से वो कुचलते-कुचलते बचे और लेकिन वाहन पलटकर दुर्घटनाग्रसत हो गया, जिसके बाद लोगों ने तुरन्त दुर्घटनाग्रसत वाहन से घायलों को निकाला, तो पाया कि वाहन में चार लड़कों के साथ ही एक स्थानीय लड़की भी मौजूद है जो कि चारों लड़कों के साथ ही शराब के नशे में धुत है।
बताया जा रहा है कि चारों युवकों में से एक सब्जी बेचने वाला वेल्डर है, जैसे ही लोगों ने इन चारों घायल लड़कों को दुर्घटनागस्त कार से निकाला और लड़की को निकाल रहे थे तो ये चारों लड़के घायल लड़की को छोड़ भागने लगे जिसके बाद लोगों ने इन चारों लड़कों को वही दबोच लिया, कार देहरादून के गुलजार अली के नाम पंजीकृत है, सुत्रों के अनुसार ये पूरा मामला शोसल साइट पर फ्रैंडशिवप कर लव जिहाद का लग रहा है, लेकिन जिस तरह से एक लड़की शराब पीकर चार लड़कों के साथ धूम रही थी उससे मामला लव जिहाद के होने पर भी सन्देह है, फिलहाल शाम तक पौड़ी पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है सबकी नजर पुलिस की कार्यवाही व पुछताछ पर टिकी हुई हैं।