Exclusive Video News - देखिए - रूद्रप्रयाग मेें शातिर चोरों के गिरोह का लाईव विडियो, कई ज्वैलर्स को लगाई लाखों की चपत।

Exclusive Vidio News - देखिए - रूद्रप्रयाग मेें शातिर चोरों के गिरोह का लाईव विडियो, कई ज्वैलर्स को लगाई लाखों की चपत। 
चोरों के गिरोह
फोटो- पकड़े गये चोरों के गिरोह का ग्रुप फोटो।


रूद्रप्रयाग से आज की सबसे बड़ी खबर पहाड़ी खबरनामा आपको दे रहा है, रूद्रप्रयाग में आजकल मेरठ के चोरों का बड़ा गिरोह केदारनाथ यात्रा पर आया हुआ है, ये गिरोह भले ही बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ जा रहा हो लेकिनप रास्ते में जितने भी ज्वैलर्स दिखे उन्हे लूटने में इन्होने कोई कसर नही छोड़ी, लेकिन बाबा केदार की धरती से ये गिरोह सलाखों के पीछे भी जा सकता है। 

सूत्रों की मुबाबिक ये 7 से 10 लोगों का यह गिरोह मेरठ का रहने हैं, गिरोह में काफी छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाऐं भी सम्मलित हैं, केदारनाथ यात्रा के नाम पर यहाॅ पहुचा ये गिरोह रूद्रप्रयाग से लेकर भीरी तक कई स्थानों में अपनी हाथ की सफाई से ज्वैलर्स की दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, भीरी में भी इस गिरोह ने पंवार ज्वैलर्स को 85 हजार की चपत लगाई, पंवार ज्वैलर्स के यहा इस गिरोह की एक महिला और एक बच्ची कुछ ज्वैलरी खरीदने और बदलवाने गयी थी, इस बीच इन्होने भीरी के पंवार ज्वैलर्स के सामने ही सामने कई सोने के आभूषण गायब कर दिये और पंवार ज्वैलर्स को इसकी भनक भी नही लग पाई, जब ये शातिर महिला ओर बच्ची दुकान से पैसे लाने के बहाने रफूचक्कर हो गये जब जाकर जवैल्र्स को इसकी भनक लगी, और इनकी खोजबीन शुरू हुई। 


पंवार ज्वैलर्स भीरी की दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिसमें इस शातिर चोर महिला व उसके साथ आई बच्ची की पूरी करतूत कैद हो गयी, आप भी इस विडियों को ध्यान से देखिए, आपको भी पता नही लग पायेगा कि आखिर इनसे कब चोरी की- 


देखें विडियो-  कैसे शातिराना अंदाज में किया सोने पर हाथ साफ। 
सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि पंवार ज्वैलर्स के यहाॅ चोरी करने के बाद पूरा हड़कम्प मच गया, जिसके बाद इनकी गुपचुप ढंग से खोजबीन शुरू हुई, आज गुप्तकाशी में भी ये गिरोह उसी तरह एक ज्वैलर्स की दुकान में हाथ साफ कर रहा था लेकिन इसकी लोगों को भनक लग गयी, अब ये पूरा गिरोह रूद्रप्रयाग पुलिस हिरासत में है, सुत्रों के अनुसार इनसे पुछताछ चल रही है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇