रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरा, रेल यातायात प्रभावित
रेलवे कर्मचारियों ने काटकर हटाया रेल लाइन पर गिरा पेड़
![]() |
| फोटो...रायवाला मोतीचूर के बीच रेल लाइन पर गिरे पेड़ का हटाते रेलवेकर्मी। |
महेश पंवार/रायवाला।
तेज बारिश और तूफान के चलते हरिद्वार-देहरादून व ऋषिकेश रेल मार्ग एक पेड़ गिर गया। जिसके बाद रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। विधुत सप्लाई बंद हो जाने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। बताया जा रहा है कि जिस समय पेड़ ट्रैक पर गिरा हेमकुंट एक्सप्रेस ऋषिकेश की ओर जा रही थी जिसको समय रहते जंगल मे ही रोक दिया गया। करीब ढ़ाई घंटे बाद रेल यातायात सुचारू हो पाया।
शनिवार को सुबह सेे हो रही तेज बारिश और हल्के तूफान के बाद हरिद्वार देहराूदन रेल मार्ग पर मोतीचूर फाटक के पास एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिर जाने से करीब ढाई घंटे तक हरिद्वार देहरादून और ऋषिकेश रेलमार्ग प्रभावित रहा। पेड़ विधुत लाइन के उपर जा गिरा जिससे विधुत सप्लाई बंद हो गयी। बताया जा रहा है कि जिस समय पेड़ रेल लाइन पर गिरा हेमकुंट एक्सप्रेस ऋषिकेश की ओर जा रही थी जिसको समय रहते मोतीचूर फाटक के पास ही रोक दिया गया। जबकि दिल्ली से देहरादून जा रही मंसूरी एक्सप्रेस को हरिद्वार में हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर और देहरादून सहारनपुर पैसेंजर दो ट्रेनों को रायवाला जंक्शन पर ही रोक दिया गया।
सूचना के बाद रेलवे कर्मचारियों और रायवाला जीआरपी मौके पर पहुंची। रेलवे कर्मचारियों ने कटर के माध्यम से पेड़ को काटकर ट्रैक से हटाया। पेड़ को हटाने में करीब दो घंटे लग गए जिसके बाद रेल यातायात सुचारू हो पाया। इस दौरान रेल यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं रायवाला में खड़ी ट्रेनों के यात्री उतर कर राजमार्ग के माध्यम से अपने गंतब्य के लिए रवाना हुए।
