रूद्रप्रयाग महाविद्यालय के धरने पर बैठे छात्रो से मिलने पहुचे हरीश रावत, कही ये बड़ी बात...news

news रूद्रप्रयाग महाविद्यालय के धरने पर बैठे छात्रो से मिलने पहुचे हरीश रावत, कहा  उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने उन्हे दो टूक कहा है कि रूद्रप्रयाग महाविद्यालय में एमए व बीएससी की कक्षाओं के संचालन करने वाले हैं.. 
हरीश रावत
फोटो- धरने पर बैठे रूद्रप्रयाग महाविद्यालय के छात्रों से मिलते हरीश रावत। 
कुलदीप राणा "आजाद"
रूद्रप्रयाग में बीते शुक्रवार से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे राजकीय महाविद्यालय रूद्रप्रयाग के छात्रों को मिलने आज पूर्व सीएम हरीश रावत धरना स्थल पर पहचे, हरीश रावत ने छात्रों की समस्याओं को ध्यान से सुना ओर छात्रों की 6 सूत्रीय मांगों को सरकार से हल करवाने का आश्वासन दिया। 

बीते रोज से राजकीय महाविद्यालय रूद्रप्रयाग के छात्र अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, छात्रों की मांग है कि जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग में एमए और बीएससी की कक्षाऐं संचालित की जाए साथ ही आन्दोलनरत छात्रों की विघालय भवन निर्माण सहित कुल 6 मांगे हैं, जिनको लेकर छात्र स्थानीय विधायक से लेकर डीएम तक के पास कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन छात्रों की मांग पर अबतक उन्हे कोरे आश्वासनों के सिवा कुछ नही मिला, ऐसे में अब रूद्रप्रयाग महाविद्यालय के छात्रों ने विवश होकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। 
पूर्व सीएम हरीश रावत
फोटो- छात्रो की मांगो को लेकर मंत्री धन सिंह से फोन पर बात करते पूर्व सीएम हरीश रावत। 
छात्रों के धरने की जानकारी जैसे ही गैरसैण से लौट रहे पूर्व सीएम हरीश रावत को मिली, हरीश रावत ने रूद्रप्रयाग मे रूककर सीधे छात्रों से मिलने पहुचे, जहाॅ छात्रों ने हरीश रावत को अपनी समस्याओं और मांगो ंको बताने के साथ ही ज्ञापन भी दिया, जिसके बाद हरीश रावत ने छात्रों की सभी 6 सूत्रीयों मांगों को सुना ओर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कुलपति व सचिव से फोन पर ही बातचीत कर छात्रों के समस्या को हल करने को कहा। जिसके बाद हरीश रावत ने कहा कि जिला मुख्यालय के डिग्री काॅलेज में सुविधाऐं होनी ही चाहिए। 

मीडिया से बाचतीत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उनकी मंत्री धन सिंह से बातचीत हुई है, और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने उन्हे दो टूक कहा है कि रूद्रप्रयाग महाविद्यालय में एमए व बीएससी की कक्षाओं के संचालन करने वाले हैं, वही यह पूछे जाने पर कि 2006 में रूद्रप्रयाग महाविद्यलाय खुल गया था इस बीच आपकी भी सरकार रही तो आपने कुछ क्यो नही किया, हरीश रावत ने कहा कि हो सकता है कि उनकी सरकार के समय कुछ गलतीयाॅ उनसे हुई हों लेकिन इसी गलती के कारण तो जनता इस बार भाजपा को लाई थी। छात्रों से मिलने के बाद हरीश रावत श्रीनगर के लिए निकल गये। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇