एसडीएम देवेंद्र नेगी ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान।।


रवि रावत उत्तरकाशी/(भटवाड़ी)।
एसडीएम भटवाड़ी देवेन्द्र सिहं नेगी के दौरा एक सयुक्त टीम के साथ भटवाडी में चलाया गया चेंकिग अभियान ।

विकास खण्ड भटवाडी में उपजिलाधिकारी भटवाडी के दौरा भटवाडी बाजार में पोलेथिन थरमाकोल की चेंकिग के दौरान आजकल जो कावडियों के दौरा लगे भण्डारों का निरिक्षण कर खाध्यनो का निरिक्षण किया गया और साफ हिदालत दी गई की स्वच्छता,शौचालय का विशेष ध्यान रखा जाय और पालास्टीक तथा थरमाकोल का इस्तेमाल बिलकूल ना करें और उसी चेंकिग के दौरान तीन होटलों का चालान पूलिस एक्ट 81 के तहत 1500 रु० का राजस्व और सात वाहनों के चालन सहित एक बाईक की आर सी सीज की गई जिससे 1400 रु का राजस्व हसूला गया टीम में भटवाडी चौकी प्रभारी अश्वनी बलूनी व कास्टेबल विनोद गोरोला एवं प्रदीप नेगी मौजूद रहे ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇