अपने ही दो बच्चो के लिए हैवान बन बैठा सनकी बाप! दो बच्चों की पिटाई कर उतारा मौत के घाट..

अपने ही दो बच्चो के लिए हैवान बन बैठा सनकी बाप! दो बच्चों की पिटाई कर उतारा मौत के घाट.. 
बच्चों की मौत
फोटो- अस्पताल में भर्ती आरोपी से पुछताछ करती पुलिस। 
संजय शर्मा/देहरादून। 
डोईवालाः देहरादून के डोईवाला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, डोईवाला में एक सनकी बाप ने अपने पूरे परिवार को जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसके बच्चों की मौत हो गयी, जबकि पत्नी और एक बेटी बुरी तरह से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं, जिसके बाद सनकी बाप ने खुद भी खुदखुशी करने की नामाम कोशिश की। 

घटना देहरादून जिले के डोईवाला कस्बे की है जहाॅ 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने परिवार को इतनी हैवानियत के साथ पीटी कि पिटाई से 12 साल की बेटी मुस्कान और 13 साल के बेटा विनय दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी रानी देवी और दूसरी लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज हिमालयन हॉस्पिटल में चल रहा है,व्यक्ति मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। 

पिता की पिटाई से दो बच्चों की मौत की घटना के बाद आरोपी मान सिंह ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की, परिवार पर हमला करने के बाद मान सिंह खुद भी फांसी पर लटक गया, हालांकि हंगामा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने व्यक्ति को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, उसका भी हिमालयन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति ड्राइवर का काम करता है और काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है, मामले की सूचना पर डोइवाला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇