ऊखीमठ- राजकीय प्राथमिक विघालय ऊखीमठ में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ शुरू..

राजकीय प्राथमिक विघालय ऊखीमठ में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ शुरू..
तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण
ऊखीमठ- राजकीय प्राथमिक विघालय ऊखीमठ में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ शुरू..
रिपोर्ट हरीश चंद्र/ऊखीमठ। 
प्राथमिक साक्षरता पठन कौशल एवं पढ़ने की आदत कार्यक्रम के अंतर्गत का तीन दिवसीय रा प्रा. वि शिक्षकों  प्रशिक्षण  रुद्रप्रयाग जनपद के 7 संकुलों में शुरू हो गए हैं। उप शिक्षा अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि प्रथामिक कक्षाओं मे भाषा शिक्षण को अधिक प्रभावित के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। 

प्रशिक्षण में कक्षा एक में आने वाले बच्चों को भाषा शिखाने का आसान हेतु विशेषज्ञो द्वारा पैकेज तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत ऊखीमठ विकासखंड में 29 जुलाई से 2 केंद्रों में प्रशिक्षण हो रहा है एक केंद्र बीआरसी सेंटर में और एक सीआरसी गुप्तकाशी में। रूम टू रीड के रुद्रप्रयाग कार्यक्रम प्रभारी प्रेम रावत ने कहा कक्षा 1 के अंत तक बच्चे अपने पाठ्यक्रमों को धाराप्रवाह एवं समझ के साथ पढने मे सक्षम होंगे अगर नियमित बच्चों के साथ पठन योजनाबद्ध सभी आठ पठन आयमों पर कार्य किया जाएगा। 


यह प्रशिक्षण 3 चरणों में चलाया जा रहा जो 7 अगस्त तक चलेगा। उसके पश्चात एकल शिक्षक वाले विद्यायल के शिक्षकों व जो शिक्षक इन तीन चरणों में किसी भी कारण वश उपस्थित नही हो पाए, उनके लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा क्योंकि इस कार्यक्रम के लिए सभी रा.प्रा.विद्यालय के कक्षा 1 में हिंदी भाषा पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में मुख्य सन्दर्भदाता ,राजवीर सिंह जगवाण, हरि सिंह व रजनी भल्ला, शकुंतला भारती, सुलोचना रावत, जाहिरा बानु, रणबीर सिंह, कमला आर्य, जयन्ती रावत, वीना राणा, रंजना बेजवाल, कर्णपाल कण्डारी, बुद्धिबल्लभ सेमवाल, गीता,पंवार, मोहन लाल आर्य, पवन, सूरज रावला, राजेंद्र लाल शाह, संजय बंसल, अनुपमा भट्ट, ममता, गीता पंवार, प्रदीप लाल, देवकी रावत, मुकुन्दी सिंह सम्मलित हुए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇