खुशखबरी! रूद्रप्रयाग में डीएम की नई पहल! कूड़ा दीजिए और जीते मोबाइल फोन

खुशखबरी! रूद्रप्रयाग में डीएम की नई पहल!  कूड़ा दीजिए और जीते मोबाइल फोन

 रूद्रप्रयाग में डीएम की नई पहल!  कूड़ा दीजिए और जीते मोबाइल फोन
 रूद्रप्रयाग में डीएम की नई पहल!  कूड़ा दीजिए और जीते मोबाइल फोन
राजेश नेगी / रूद्रप्रयाग। 
रूद्रप्रयाग जिले की खासकर गृहणीयों के लिए जो कूड़ा आफत बना रहता है वही कूड़ा अब गृहणीयों को मोबाइल फोन ओर मक्सर ग्राइडर ईनाम दिला सकता है, जी हाॅ ये बात बिलकुल 100 प्रतिशत सही ओर हकीकत है, डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल की नई पहल से ये संभव हो पाया है। 
दरअसल 24 से 30 जून तक सोर्स सेग्रिगेशन सप्ताह के तहत जनपदवासियांे को जैविक व अजैविक कूडे को अलग-अलग करने हेतु जागरूक किया गया था। जनपद में स्वच्छता बनी रहे, इसके लिये जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा नई पहल शुरू की गई है, अब डोर टू डोर कलेक्शन अभियान के तहत जैविक व अजैविक कूडे  को अलग-अलग कर पर्यावरण मित्र को देने वालों के नाम को लक्की ड्रा में शामिल किया जायेगा। माह के अन्त में लक्की ड्रा के माध्यम से 10 लोगों को ईनाम में मोबाइल फोन, मिक्सर ग्राइडर आदि दिया जायेगा।
ऐसे में अब गृहणियों के पास डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल की पहल से कूडा के बदले मोबाइल फोन ओर मक्सर ग्राइडर जीतने का सुनहरा मौका है, तो पहाड़ी खबरनामा आपसे निवदेन करेगा की आप भी इस पहल में शामिल हों ओर अपने घर व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ ही मोबाइल फोन ओर मक्सर ग्राइडर जीतने का सुनहरा मौके का लाभ उठाएं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇