शिकायत निस्तारण के नाम पर अब कागजी खानापूर्ति करने वाले अधिकारियों पर लगेगी लगाम! डीएम लेगें फिल्डबैक..
राजेश नेगी / रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग जिले में लगने वाले जनता दरबार में आने वाली शिकायतों को मात्र कागजी खानापूर्ति कर निस्तारण करने का दावा करने वाले अधिकारियों की अब डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने नकेल कसने की तैयारी कर दी है, अब स्वयं डीएम निस्तारण की गयी शिकायतों के शिकायतकर्ता से फिल्डबैक लेगें और जानेगे कि क्या अधिकारियो ने निस्तारण के नाम पर मात्र कागजी खनापूर्ति की है या फिर सही मायनों में शिकायतों का निस्तारण किया है ।
रूद्रप्रयाग जिले में जनता दरबार में आमतौर पर फरियादीयों की शिकायतें आती हैं, ओर कागजी खनापूर्ती कर अधिकारी शिकायतों के निस्तारण का का दम भरते हैं, लेकिन अब निस्तारित शिकायत का सत्यापन फरियादियों से बातचीत कर पता लगाया जाएगा, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा चार पीआरडी कार्मिकों की तैनाती की गई है, इनका कार्य उन फरियादियों से बातचीत करना होगा, जिनकी शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारी कर चुके है। इससे यह पता चलेगा कि फरियादी निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक सोमवार को की जाएगी।
रूद्रप्रयाग के पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों द्वारा 75 शिकायतें दर्ज कराई गई। जनता दरबार में प्राप्त 75 शिकायतों में से 46 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि निस्तारण की कार्यवाही से संबन्धित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे।
आज जनता दरबार में जयलाल ग्राम रतूडा ने शौचालय निर्माण की द्वितीय किस्त भुगतान न होने के संबंध में, रणबीर सिंह रावत ग्राम चाका द्वारा विकलांग पेशन के संबंध में, समस्त मोहल्ला वासी बडखोली, ग्राम जवाड़ी ने पेयजल संकट निवारण करने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी सगोना डडोली ने पृथक ग्राम सभा कराने के संबंध में, श्री बुद्धिलाल ग्राम सगोना, डडोली ने राषन कार्ड online न होने के संबंध में, श्रीमती एकादषी देवी ग्राम रतूडा ने प्रधानमंत्री आवास चाहने के संबंध में, श्रीमती पवित्रा देवी ग्राम जाखणी ने कृषि भूमि के क्षतिग्रस्त पुष्तों के निर्माण कराने के संबंध में, श्री रणबीर लाल ग्राम टमेरिया वल्ला ने समाज कल्याण विभाग द्वारा गौरा कन्याधन योजना के अन्तर्गत सहायता न मिलने के संबंध में, श्री उदय सिंह रावत ग्राम मोसड़ भरदार ने गांव में पानी की समस्या के निवारण हेतु हैडपम्प लगाने के संबंध में, श्रीमती शषि देवी ग्राम काण्डा ग्राम पंचायत क्यूडी ने प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के संबंध में, श्री जगत सिंह पंवार ग्राम भटवाड़ी ने विद्युत पोल एवं लाइन से प्रार्थी के मकान गौषाला को खतरे के संबंध में, श्री जय सिंह ने जूनियर हाईस्कूल सिलगांव भरदार भवन निर्माण के संबंध में शिकायत दर्ज की।
इस अवसर पर उप वन संरक्षक मयंक शेखर झा, सयुंक्त मजिस्टेªट प्रतीक जैन, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी एम0एस0 नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस0के0 झा, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल, उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, परमानन्द राम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नित्वाल, मुख्य कृषि अधिकारी एस0एस0 वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चैधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी बी0एस0रावत सहित अन्य अधिकारी एवं फरियादी उपस्थित थे।
